बहरोड़ (अलवर). भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बहरोड़ पुलिस थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी राममूर्ति जोशी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों पर कैसे लगाम लगानी है इसको लेकर चर्चा की. एसपी ने बताया कि आपराधिक स्थिति, गस्त-पैट्रोलिंग व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में चर्चा करके दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के अपराधों को रोकना मेरी प्राथमिकता है. जिन अपराधों को समय रहते हम प्रीवेंशन कर सकते उनका प्रीवेंशन करें तथा जिन मामलों में गिरफ्तारी और विधिक कार्य आवश्यक हैं उनमें तुरंत विधिक कार्यवाही हो.
पुलिस अधीक्षक ने सभी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि सभी वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अब तक क्या प्रयास किए गए हैं और आगे क्या प्रयास करने चाहिए इसको लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है.
पढ़ें: भरतपुर: हत्या के बाद भी खुले में घूम रहे आरोपी, पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लगाए कई गंभीर आरोप
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर भी एसपी ने चिंता जाहिर की. उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के टिप्स अधिकारियों को दिए. अलवर जिला क्राइम के मामले में राजस्थान में पहले नंबर पर है. अलवर जिले की भौगोलिक स्थिति भी अपराध बढ़ने का एक कारण है. जहां एक तरफ हरियाणा की सीमा है तो दूसरी तरफ यूपी की सीमा भी जिले से सटी हुई है. जिसके चलते अपराधी अक्सर अपराध करने के बाद दूसरे राज्य में आसानी से चले जाते हैं.
बीते दिनों में रामगढ़ में नाबालिग के साथ रेप और उसके बाद पीड़िता के पिता की संदिग्ध हालात में मौत ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे. राजस्थान सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए हैं.