भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी उत्पादक संघ चुनाव में वर्तमान में अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान और उपाध्यक्ष एसके गोयल आमने-सामने हैं. वर्तमान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के आमने-सामने होने से यह चुनाव पूरी तरह से रोचक हो गया है. वहीं दोनों प्रत्याशियों ने एक दूसरे के प्रति एकता और भाईचारे का संदेश दिया है.
पढ़ें- महाराष्ट्र : बस ने ट्रक को टक्कर मारी, छह लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
दोनों प्रत्याशियों ने मीडिया से बात करते हुए चुनाव को मात्र एक प्रक्रिया पर बताया है. वहीं अंदर खाने सभी एक होने की बात कही. लेकिन विरोधी प्रत्याशियों के खिलाफ जहर उगलने की जिस प्रकार की प्रवृत्ति आम चुनाव में हो चली है. उनके लिए भिवाड़ी में हो रहे भिवाड़ी उत्पादक संघ (BMA) में अध्यक्ष पद के चुनाव एक मिशाल साबित हो सकती है.
बहरहाल अभी तक चुनाव शांतिपूर्वक जारी है. पुलिस प्रशासन ने सभी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखी है. परिणाम आने के बाद जो भी प्रत्याशी विजयी रहेगा, वह भिवाड़ी उत्पादक संघ का वर्ष 2021 से 2023 तक का कार्यभार संभालेगा. BMA भिवाड़ी स्थित उद्योगपतियों का एक संघ है.