ETV Bharat / state

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम दिन, आज राहुल संग चन्नी आए नजर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Rajasthan) की भारत जोड़ो यात्रा आज अलवर में है. सुबह 6.30 बजे पैदल यात्रा शुरू हुई तो साथ में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी नजर आए.

Bharat Jodo Yatra in Alwar
अलवर में भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Dec 20, 2022, 12:31 PM IST

अलवर में भारत जोड़ो यात्रा

अलवर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Rajasthan) ने राजस्थान के अलवर के बुर्जा गांव (Bharat Jodo Yatra in Alwar) से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की. कारवां तय समय से आधे घंटे देरी से यानी 6.30 बजे शुरू हुई. अलवर शहर में पैदल यात्रा के बाद रामगढ़ तक अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ सभा और स्वागत का कार्यक्रम कांग्रेस की तरफ से रखा गया है. अलवर के बाद भारत छोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी के साथ दिग्विजय सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, जितेंद्र सिंह, मंत्री टीकाराम जूली समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता विधायक और मंत्री मौजूद हैं. अलवर शहर में करीब 13 किलोमीटर राहुल गांधी पैदल चले. उसके बाद सुबह के नाश्ते का कार्यक्रम है और फिर रामगढ़ के लिए रवाना होंगे.

यात्रा में शामिल हो रहे आम लोग: दरअसल, अलवर के मालाखेड़ा में हुई कांग्रेस की सभा में जुटी भीड़ के बाद से कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक है. पूरे देश में इसका असर देखने को मिल रहा है. लाखों लोग आगे आकर भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ रहे हैं. राहुल गांधी की पैदल यात्रा के दौरान स्पोर्ट्समैन, छात्र, दूध पालक, शिक्षक, वकील, सर्व समाज और सामाजिक संस्थाओं की तरफ से अलग-अलग जगहों पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया है.

ये भी पढ़ें: खड़गे का भाजपा पर हमला, कहा- कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानी दी है, आपका तो कुत्ता भी नहीं मरा

अलवर में राहुल की यलगार: इसस पहले 19 दिसंबर को राहुल गांधी ने अलवर के मालाखेड़ा में एक जमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा करते हुए 100 दिन से ज्यादा समय बीता चुका हूं. बीजेपी के कार्यालय के कुछ लोग मिलते हैं और वह लोग बात भी करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पाते हैं क्योंकि उनको मना किया गया है. जो कार्यकर्ता मुझसे बात करते हैं मैं उनको बताना चाहता हूं कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं. यह राहुल गांधी नहीं पूरा संगठन बोल रहा है. हमारे देश में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह देश मोहब्बत का देश है.

चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी: वहीं, इसी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को जो अपार समर्थन मिल रहा है उससे साफ है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. आज सरकार लोगों को धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रही है. राहुल गांधी सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाले हैं. जब राहुल बोलते हैं तो बीजेपी के लोगों को परेशानी होती है. चाइना के बॉर्डर के हालात पर जब राहुल गांधी ने कुछ बोला तो बीजेपी ने गलत संदेश फैलाया, लेकिन वह वहीं बोलते हैं जो देश में चल रहा है.

अलवर में भारत जोड़ो यात्रा

अलवर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Rajasthan) ने राजस्थान के अलवर के बुर्जा गांव (Bharat Jodo Yatra in Alwar) से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की. कारवां तय समय से आधे घंटे देरी से यानी 6.30 बजे शुरू हुई. अलवर शहर में पैदल यात्रा के बाद रामगढ़ तक अलग-अलग जगहों पर नुक्कड़ सभा और स्वागत का कार्यक्रम कांग्रेस की तरफ से रखा गया है. अलवर के बाद भारत छोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी के साथ दिग्विजय सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, जितेंद्र सिंह, मंत्री टीकाराम जूली समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता विधायक और मंत्री मौजूद हैं. अलवर शहर में करीब 13 किलोमीटर राहुल गांधी पैदल चले. उसके बाद सुबह के नाश्ते का कार्यक्रम है और फिर रामगढ़ के लिए रवाना होंगे.

यात्रा में शामिल हो रहे आम लोग: दरअसल, अलवर के मालाखेड़ा में हुई कांग्रेस की सभा में जुटी भीड़ के बाद से कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक है. पूरे देश में इसका असर देखने को मिल रहा है. लाखों लोग आगे आकर भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ रहे हैं. राहुल गांधी की पैदल यात्रा के दौरान स्पोर्ट्समैन, छात्र, दूध पालक, शिक्षक, वकील, सर्व समाज और सामाजिक संस्थाओं की तरफ से अलग-अलग जगहों पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया है.

ये भी पढ़ें: खड़गे का भाजपा पर हमला, कहा- कांग्रेस ने देश के लिए कुर्बानी दी है, आपका तो कुत्ता भी नहीं मरा

अलवर में राहुल की यलगार: इसस पहले 19 दिसंबर को राहुल गांधी ने अलवर के मालाखेड़ा में एक जमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा करते हुए 100 दिन से ज्यादा समय बीता चुका हूं. बीजेपी के कार्यालय के कुछ लोग मिलते हैं और वह लोग बात भी करना चाहते हैं, लेकिन कर नहीं पाते हैं क्योंकि उनको मना किया गया है. जो कार्यकर्ता मुझसे बात करते हैं मैं उनको बताना चाहता हूं कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं. यह राहुल गांधी नहीं पूरा संगठन बोल रहा है. हमारे देश में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह देश मोहब्बत का देश है.

चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी: वहीं, इसी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को जो अपार समर्थन मिल रहा है उससे साफ है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. आज सरकार लोगों को धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रही है. राहुल गांधी सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाले हैं. जब राहुल बोलते हैं तो बीजेपी के लोगों को परेशानी होती है. चाइना के बॉर्डर के हालात पर जब राहुल गांधी ने कुछ बोला तो बीजेपी ने गलत संदेश फैलाया, लेकिन वह वहीं बोलते हैं जो देश में चल रहा है.

Last Updated : Dec 20, 2022, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.