बहरोड. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की अवैध शराब व नकदी के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में रविवार को बहरोड पुलिस ने काठुवास टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक कार से 50 लाख रुपए नकद बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नीमराना एडिशनल एसपी जगराम मीणा ने बताया कि मांडन थाना क्षेत्र के काठूवास टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर प्लेट की एक गाड़ी को रुकवाया गया. पुलिस की ओर से जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें लाखों रुपए पाए गए. गाड़ी में सवार लोगों से जब इस राशि के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने गुरुग्राम व नारनौल में शराब के ठेकों का कैश होना बताया. पुलिस ने राशि को संदिग्ध मान नकदी व गाड़ी को जब्त कर लिया है. साथ ही इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. मीणा ने बताया कि मांडन पुलिस थाने में कैश गिनने की मशीन मंगवाई गई, जब्त नकदी 50 लाख रुपए है. पुलिस ने इनकम टैक्स के अधिकारियों को इस मामले की सूचना दे दी है.
पढ़ें : Rajasthan : उदयपुर में कार से 2 करोड़ की नकदी बरामद, चालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
गंगानगर में डेढ़ लाख रुपए जब्तः राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 1.53 लाख रुपए जब्त किए हैं. श्रीगंगानगर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर स्थित साधुवाली चेक पोस्ट पर जवाहरनगर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई थी. ऐसे में एक संदिग्ध कार को रुकवाया गया और चालक से पूछताछ की गई. पुलिसकर्मियों ने कार की तलाशी ली तो कार से 1 लाख 53 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.