बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को बहरोड़ के रेफरल अस्पताल से गिरफ्तार किया. थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस को अस्पताल में एक व्यक्ति के घायल होकर भर्ती होने और उसे जयपुर रैफर करने के दौरान उसके पास रखे एक बैग में कुछ संदिग्ध पदार्थ होने का शक हुआ.
पढ़ेंः देश में पहली बार हैंडबॉल प्रीमियर लीग की शुरुआत, जयपुर को मिली मेजबानी
जिसके बाद पुलिस ने चिकित्सकों की सूचना पर एएसआई वीरेंद्र सिंह को भेजकर मामले की जानकारी प्राप्त की. युवक के पास मौजूद बैग में से दो किलो गांजा मिला. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सैदपुर अटेली मंडी महेन्द्रगढ़ हरियाणा निवासी सुरेश कुमार पुत्र भूपसिंह को दो किलो गांजे के साथ रेफरल अस्पताल से गिरफ्तार किया.
पढ़ेंः कृषि बिल पर राजनीति: बेनीवाल के भाजपा से गठबंधन तोड़ने की धमकी को अमराराम ने बताया ड्रामा
साथ ही पुलिस तस्कर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर मामले में पूरी जानकारी लेगी, की तस्करी कर गांजा कहां से कहां ले जाया जा रहा था और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुरेश कुमार को दो किलो गांजे के साथ रेफरल अस्पताल से गिरफ्तार किया.