बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में शाहजहांपुर थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने हरियाणा मार्का की लगभग 50 लाख रुपए के शराब जब्त की गई है. इस दौरान 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, जब्त की गई शराब विभिन्न-विभिन्न ब्राण्ड की है.
डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि एक कंटेनर हरियाणा से जयपुर की तरफ जा रहा था. उसमें शराब भरी होने की मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे- 8 पर आरटीओ चेक पोस्ट से आगे पहुंचकर नाकाबंदी शुरू कर दी और ट्रक को रुकवा कर चालक और खलासी से पूछताछ करने की कोशिश की तो दोनों ट्रक को छोड़कर भागने लगे. इस दौरान दोनों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम दशरथ पुत्र रामनिवास निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा और संदीप निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा बताया.
पढ़ें- अलवर के नर्सिंग ट्यूटर ने हिंदी में बनाया वीडियो, चिकित्साकर्मी हो सकेंगे जागरूक
वहीं, पूछताछ में तस्करों ने बताया कि कंटेनर में मक्का दाना भरा हुआ है. जब पुलिस ने तलाशी ली तो कंटेनर में विभिन्न ब्रांड की 1005 पेटियों में करीब 50 लाख की अवैध शराब भरी हुई थी, जिसको जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.