बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ पुलिस ने वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. जिसके तहत पुलिस ने शनिवार रात को 10 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके पास से 10 बाइक भी जब्त की.
थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि, चोर पिछले कई महीनों से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को आंजाम दे रहे थे. जिस पर लगाम लेने के लिए शनिवार को शहर में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई शुरू की गई. इसी दौरान नाकेबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक बाइक चालक को रोककर उससे वाहन संबंधी कागजात मांगे. लेकिन उसने उनके होने से मना कर दिया. जिसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए.
ये भी पढ़ेंः खेत जा रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान दम तोड़ा
बाइक चोर नितेश ने बताया कि, वो अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. बाइक चोरी करने के बाद उनको बेचने और क्षेत्र के आस पास के इलाकों से उठाकर बाहर भेजने का काम सभी साथी मिलकर करते थे. जिस पर पुलिस ने बाइक चोर के अन्य साथियों कृष्ण पुत्र लीलाराम निवाशी बालावास थाना बानसूर, अरमान पुत्र मेशी मेव निवाशी नांगल मेव थाना मुंडावर दौसा और राहुल पुत्र मोहन सिंह राजपूत निवाशी रिंझवाला थाना खेड़ली अलवर को भी गिरफ्तार कर लिया.