बहरोड़ (अलवर). नीमराना थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन के नाम से रंगदारी वसूलने के लिए फोन किया था.
इस दौरान नीमराना के थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि बागवानी का काम करने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रंगदारी को लेकर विक्रम लादेन के नाम से फोन आया था, जिसके बाद पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस कर इस मामले में 27 साल के ऋषि पाल पुत्र कृष्ण गुर्जर निवासी कीर्ति सिंह पुरा उधनबास बहरोड़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है.
पढ़ें: जालोर: तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी, करंट लगने से 8 की मौत
वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य बदमाश जो शामिल हैं, उनके ऊपर जांच कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ इधर, जेल में बंद बदमाश विक्रम लादेन की गैंग अन्य लोगों को फोन पर धमकी देकर रंगदारी वसूलने का काम करते हैं, जिससे यहां के व्यापारियों में भी भारी दहशत का माहौल बना हुआ है. ऋषि पाल बदमाश विक्रम लादेन का सहयोगी बताया जाता है.