बहरोड़. कस्बे में बुधवार की रात को नगरपालिका कर्मचारियों से हुई मारपीट (Behror Municipality workers assaulted) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (behror video viral) हो रहा है. इस पर नगरपालिका कर्मचारीयों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पूरे मामले अब नया मोड़ सामने आया है.
नगरपालिका कर्मचारी पहले शराब ठेके से शराब खरीदते हैं और एक होटल पर जाकर शराब पीते हैं. शराब खत्म होने के बाद फिर ठेके पर शराब खरीदने आते हैं. शराब नहीं देने पर नगर पालिका के उच्च अधिकारी होने का रौब दिखाकर वे शराब खरीदते हैं, लेकिन पैसे नहीं देने पर मामला बिगड़ जाता है और इसके बाद कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाती है. मारपीट का पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है जबकि नगरपालिका कर्मचारी की ओर से बहरोड़ के दो पार्षदों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करा दिया जाता है.
इसके बाद मामले ने राजनीतिक रुप ले लिया है. वहीं नगरपालिका के AEN सुमित ने बताया कि वह बुधवार रात को वह अपने घर जयपुर जा रहा था और मुख्य चौराहे से पानी की बोतल खरीद रहा था लेकिन तभी एक गाड़ी मेरी गाड़ी के पीछे आकर रुकती है और दो लोगो ने गाड़ी से उतरते ही उनपर डंडों से हमला कर दिया. सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की. मारपीट करने वाले कौन लोग थे ये नहीं पता. थाना प्रभारी सुणी लाल ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी की ओर से मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला दर्ज कराया गया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बहरोड़ में ही सप्लाई देने जा रहे गाड़ी चालक उम्मेद सिंह पर बदमाशों ने हमला कर दिया. गाड़ी में तोड़फोड़ कर बदमाश नगदी लेकर फरार हो गए.