बहरोड़ (अलवर). कोरोना के कारण केंद्र व राज्य सरकारों के आदेशों की बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने जमकर धज्जियां उड़ाई. विधायक ने सैंकड़ों लोगों को संबोधित किया. साथ ही यादव ने ना ही मास्क पहना और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
प्रदेश सरकार एक तरफ लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. प्रशासन ने हर जगह लॉकडाउन के नियमों की पालना हो, ये सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटों पुलिस बल लगाया है. वहीं जनप्रतिनिधि ही जनता को जागरूक करने के बजाय लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे ही मामला खोहर बसई गांव में रविवार को देखने को मिला. जिसमें शराब ठेके के विरोध में सैंकड़ों ग्रामीणों ने विरोध जताया. जिसके बाद मामले की सूचना लगते ही विधायक बलजीत पुलिस सुरक्षा के बीच गांव पहुंचे, जहां पर सैंकड़ों ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे मौजूद थे.
वहीं विधायक ने पुलिस के सामने ही जनता को संबोधित किया. इस दौरान विधायक बलजीत यादव ने लॉकडाउन के नियमों की और सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा दी. विधायक ने उस समय ना ही मास्क पहन रखा था, ना ही सोशल डिस्टेंस मैंटेन की.
यह भी पढे़ं. अलवर: 14 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के बाद घर लौटे CRPF जवान की मौत
विधायक के नियमों को ताक पर रखना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव हमेशा से विवादों में रहते हैं. पहले भी विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए अधिकारियों को कुर्सी पर उल्टा लटका देना , पुलिस थानों पर ताला लगा देना सहित अन्य विवादित बयान दिए हैं.