बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ क्षेत्र में आबकारी पुलिस ने देर रात अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी पुलिस ने बहरोड़ के गुंति फ्लाई ओवर के पास हरियाणा से गुजरात जा रहे एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 10 लाख की अवैध शराब मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
आबकारी सीआई अजय कुमार ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हरियाणा से गुजरात की ओर एक ट्रक जा रहा है, जिसमें अवैध शराब भर कर ले जाई जा रही है. जिस पर नाकेबंदी कर गुंति फ्लाई ओवर पर ट्रक नंबर MH 41 GA 1168 को रुकवा कर चेक किया, तो भूसी के कट्टों के नीचे विभिन्न मार्का की शराब भरी हुई थी. जिसके बाद चालक व ट्रक को आबकारी थाने लाया गया. ट्रक में अंदर से 343 पेटी पाई गईं. जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. साथ ही ट्रक चालक फिरोज खान पुत्र रफीक खान नलखेड़ा आगर मालवा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- जयपुर ग्रामीण की DST टीम बर्खास्त, बजरी माफियाओं से गठजोड़ की मिल रही थीं शिकायतें
पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई है कि कौन कौन शराब माफिया इसमें शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर कई सालों में अवैध शराब की यह कार्रवाई की गई है. करीब 6 साल में इतनी शराब पकड़ी गई है. जबकि शराब माफियों का तस्करी का यह हाईवे आसान है.