बानसूर (अलवर). कोरोना जैसी महामारी को निपटने के लिए पूरा भारत देश लोकडाउन हुआ है. वहीं लोकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेश और देश में इस संकट की घड़ी में कोई भी गरीब और मजदूर वर्ग के लोग भूखे न सोए. इसके लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे.
लेकिन जब मीडिया ने बानसूर के कच्ची बस्तियों में जाकर स्थिति का जायजा लिया तो, एक परिवार जिसमें की 15 सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि उनको खाने की सामग्री उपलब्ध नहीं हो सकी है. जिसके चलते परिवार और परिवार में बच्चे भूखे मरने को मजबूर हैं. कच्ची बस्ती के लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले एक राशन की किट उनको उपलब्ध कराई थी. जिसको खत्म हुए दो दिन हो गये है. उसके बाद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी सूध नहीं ली. कच्ची बस्ती के लोगों ने मिडिया के माध्यम से सरकार से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.
वहीं, ट्रांस उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि प्रशासन और भामाशाहों की ओर से राशन सामग्री वितरण की जा रही है. पहले भी कई जगह राशन दिया गया है. अब राशन की गाड़ी लोड कर दी गई है, कुछ देर बाद ही राशन किट वितरण किए जाएंगे. हमें यह जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है और हम जल्दी ही गरीब तबके के लोगों को राशन वितरण कर दिया जाएगा.