बानसूर(अलवर). राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बजट पेश किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बानसूर को नगर पालिका, वकीलों के लिए एसीजेएम कोर्ट और कृषि उपज मंडी की सौगात दी है. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधायक शकुंतला रावत का आभार जताया और जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
पढ़ेंः राजस्थान बजट 2020: गहलोत सरकार ने अलवर के लिए खोला पिटारा
ग्रामीणों ने बताया कि बानसूर में पिछले लंबे समय से नगरपालिका की मांग चली आ रही थी, जिसको लेकर पिछली भाजपा सरकार ने बानसूर की मांग को नजरअंदाज कर दिया था. वहीं दूलरी ओर अधिवक्ताओं की एसीजीएम कोर्ट की मांग को लेकर 15 दिनों तक धरना भी दिया था. जिसमें कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ और विधायक शकुंतला रावत ने धरना स्थल पर पहुंचकर एसीजीएम कोर्ट की मांग को लेकर आश्वासन दिया था. उसी आश्वासन को पूरा करते हुए बजट सत्र में मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं को एसीजेएम कोर्ट की खोलने की घोषणा की.