अलवर. अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह ने गुरूवार को नामांकन दाखिल कर दिया. इससे पहले कांग्रेस कार्यालय के सामने एक सभा का आयोजन किया गया. बहरोड विधायक बलजीत यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा चांदनाथ साढ़े 4 साल अलवर नहीं आए. और अब उनके 5 साल अलवर नहीं आने के सपने को बालकनाथ पूरा करेंगे.
बलजीत यादव ने कहा कि बाबा बालक नाथ कहते हैं कि मैं चांदनाथ जी के सपनों को पूरे करने आया हूं. लेकिन मेरा कहना है कि महंत चांदनाथ जी साढ़े 4 साल तक अलवर नहीं आए. क्षेत्र के अंदर जनता रोती रही, बिलखती रही. लेकिन सांसद ने अलवर की जनता की सुध तक नहीं ली. विधायक ने कहा महंत चांदनाथ जी सांसद निधि का 25 करोड़ रूपया अलवर के विकास के लिए लगा सकते थे. लेकिन 25 पैसे भी जनता की भलाई के लिए नहीं लगाए. जबकि एक साइन करना होता है.
विधायक ने कहा कि मेरा अलवर की जनता से निवेदन है कि पहले अपने बच्चों की सोचो, अपनी सोचो और अपने क्षेत्र की सोचो और फिर अपने दिल और दिमाग की सुनकर अपने हक के लिए मतदान करो. और भंवर जितेंद्र सिंह को भारी मतों से जिताकर संसद भेजो.
बता दें कि बलजीत यादव बहरोड से निर्दलीय विधायक हैं. इन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है.