ETV Bharat / state

चांदनाथ साढ़े 4 साल अलवर नहीं आए...बालकनाथ जीते तो 5 साल नहीं आएंगे : बलजीत यादव

अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को बहरोड विधायक बलजीत यादव ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा चांदनाथ साढ़े 4 साल अलवर नहीं आए. और अब उनके 5 साल अलवर नहीं आने के सपने को बालकनाथ पूरा करेंगे.

बलजीत यादव
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 6:59 AM IST

अलवर. अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह ने गुरूवार को नामांकन दाखिल कर दिया. इससे पहले कांग्रेस कार्यालय के सामने एक सभा का आयोजन किया गया. बहरोड विधायक बलजीत यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा चांदनाथ साढ़े 4 साल अलवर नहीं आए. और अब उनके 5 साल अलवर नहीं आने के सपने को बालकनाथ पूरा करेंगे.

चांदनाथ साढ़े 4 साल अलवर नहीं आए, बालकनाथ जीते तो 5 साल नहीं आएंगे : बलजीत यादव

बलजीत यादव ने कहा कि बाबा बालक नाथ कहते हैं कि मैं चांदनाथ जी के सपनों को पूरे करने आया हूं. लेकिन मेरा कहना है कि महंत चांदनाथ जी साढ़े 4 साल तक अलवर नहीं आए. क्षेत्र के अंदर जनता रोती रही, बिलखती रही. लेकिन सांसद ने अलवर की जनता की सुध तक नहीं ली. विधायक ने कहा महंत चांदनाथ जी सांसद निधि का 25 करोड़ रूपया अलवर के विकास के लिए लगा सकते थे. लेकिन 25 पैसे भी जनता की भलाई के लिए नहीं लगाए. जबकि एक साइन करना होता है.

विधायक ने कहा कि मेरा अलवर की जनता से निवेदन है कि पहले अपने बच्चों की सोचो, अपनी सोचो और अपने क्षेत्र की सोचो और फिर अपने दिल और दिमाग की सुनकर अपने हक के लिए मतदान करो. और भंवर जितेंद्र सिंह को भारी मतों से जिताकर संसद भेजो.

बता दें कि बलजीत यादव बहरोड से निर्दलीय विधायक हैं. इन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है.

अलवर. अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह ने गुरूवार को नामांकन दाखिल कर दिया. इससे पहले कांग्रेस कार्यालय के सामने एक सभा का आयोजन किया गया. बहरोड विधायक बलजीत यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा चांदनाथ साढ़े 4 साल अलवर नहीं आए. और अब उनके 5 साल अलवर नहीं आने के सपने को बालकनाथ पूरा करेंगे.

चांदनाथ साढ़े 4 साल अलवर नहीं आए, बालकनाथ जीते तो 5 साल नहीं आएंगे : बलजीत यादव

बलजीत यादव ने कहा कि बाबा बालक नाथ कहते हैं कि मैं चांदनाथ जी के सपनों को पूरे करने आया हूं. लेकिन मेरा कहना है कि महंत चांदनाथ जी साढ़े 4 साल तक अलवर नहीं आए. क्षेत्र के अंदर जनता रोती रही, बिलखती रही. लेकिन सांसद ने अलवर की जनता की सुध तक नहीं ली. विधायक ने कहा महंत चांदनाथ जी सांसद निधि का 25 करोड़ रूपया अलवर के विकास के लिए लगा सकते थे. लेकिन 25 पैसे भी जनता की भलाई के लिए नहीं लगाए. जबकि एक साइन करना होता है.

विधायक ने कहा कि मेरा अलवर की जनता से निवेदन है कि पहले अपने बच्चों की सोचो, अपनी सोचो और अपने क्षेत्र की सोचो और फिर अपने दिल और दिमाग की सुनकर अपने हक के लिए मतदान करो. और भंवर जितेंद्र सिंह को भारी मतों से जिताकर संसद भेजो.

बता दें कि बलजीत यादव बहरोड से निर्दलीय विधायक हैं. इन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है.

Intro:अलवर के कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह ने आज नामांकन दाखिल किया। इसी मौके पर कांग्रेस कार्यालय के सामने एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बलजीत यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा चांद नाथ साडे 4 साल अलवर नहीं आए। अब बालक नाथ बाबा के 5 साल अलवर नहीं आने के सपने को पूरा करेंगे।


Body:बता दें कि बलजीत यादव अलवर के बहरोड से विधायक हैं। इन्होंने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीत दर्ज की थी। और बाद में कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया था। इसलिए आज कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह की नामांकन रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए बलजीत यादव ने कहा कि बाबा बालक नाथ कहते हैं। मैं वह चांद नाथ जी के सपनों को पूरे करने आया हूं। लेकिन मेरा कहना है कि महंत चांदनाथ जी साडे 4 साल तक अलवर नहीं आए। क्षेत्र के अंदर जनता रोती रही बिलखती रही और पीटी रही। लेकिन सांसद जी ने अलवर की जनता की सुध तक नहीं ली।

बलजीत यादव ने और बात को आगे बढ़ाते हुए कहा महंत चांदनाथ जी को संसद निधि के रूप में 25 करोड रुपए मिला था। लेकिन उन्होंने जनता के कामों में 25 पैसे तक नहीं लगाए। जबकि एक साइन करना होता है। और संसद निधि का 25 करोड़ रूपया अलवर के विकास के लिए लग सकता था। लेकिन महंत चांद नाथ जी ने 25 पैसे भी अलवर की जनता को नहीं दिए। इसीलिए सायद बाबा बालक नाथ चांद नाथ जी का यह सपना पूरा करने आए हैं की महंत चांदनाथ 2014 में लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद साडे 4 साल तक अलवर नहीं आए। अब मैं उनके उस सपने को पूरा करूंगा जो उन्होंने 5 साल अलवर नही आने के लिए देखा था।

इसलिए मेरा अलवर की जनता से निवेदन है कि पहले अपने बच्चों की सोचो अपनी सोचो और अपने क्षेत्र की सोचो और इसलिए अपने दिल और दिमाग की सुनकर अपने पक्ष में और अपने हक के लिए मतदान करो। और भंवर जितेंद्र सिंह को भारी मतों से जिता के संसद भेजो।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.