बहरोड़ (अलवर). ग्रामीण क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को लेकर सोमवार बहरोड़ विधायक बलजीत यादव दोपहर को एक्सईएन ऑफिस पहुंचे. विधायक के एक्सईएन ऑफिस पहुंचने पर बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा उनका स्वागत किया गया.
इस दौरान विधायक बलजीत यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्दी के मौसम में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान होते हैं. बिजली नहीं आने से फसल की सिंचाई में दिक्कतें आती है, जिससे फसल खराब होने का डर रहता है. किसानों को बिजली की समस्या नहीं हो इसलिए जल्द से जल्द समाधान करें. इस पर एक्सईएन द्वार विधायक को आश्वासन दिलाया गया है कि बिजली कटौती की समस्या को जल्द ही सुलझाया जाएगा.
बता दें कि एक सप्ताह पहले बहरोड के मांड़ण क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. उसके बाद बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया था.