बानसूर (अलवर). राजस्थान के अलवर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शौच करने गई एक युवती को बघेरा उठा ले गया. घटना की जानकारी के बाद युवती की तलाश के लिए अलवर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन की मदद से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा है. मौके पर पुलिस प्रशासन और वन विभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
बताया जा रहा है कि युवती अपनी दूसरी बहन के साथ पहाड़ी की तलहटी पर शौच करने गई थी, जहां सुमन को बघेरा उठा ले गया. जिसके बाद सुमन की बहन चिल्लाती हुई घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की सूचना दी. हमीरपुर सरपंच को इसकी सूचना देने के बाद सरपंच ने तुरंत प्रभाव से उच्चाधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी.
अधिकारियों के निर्देशन पर वन विभाग की टीम और हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जानकारी ली. उसके बाद युवती को खोजने के प्रयास के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा. मौके से कुछ ही दूरी पर युवती सुमन का दुपट्टा, उसकी चप्पल और सूट का टुकड़ा मिला, जिसके आधार पर युवती सुमन की तलाश की जा रही है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
22 वर्षीय युवती सुमन को जंगली जानवर बघेरा उठा ले जाने का मामला पेचीदा बनता जा रहा है. वन विभाग के कर्मचारी लगातार पहाड़ी में तथा खेतों में खड़ी फसलों के अंदर ढूंढने के प्रयास कर रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इस प्रकार की घटना जंगली जानवर बघेरे द्वारा की जाती है तो मौके पर कुछ एविडेंस होने के पुख्ता सबूत होते हैं.
डॉग स्क्वायड की मदद ली, लेकिन नहीं निकला कोई नतीजा...
वहीं, मंगलवार देर शाम को पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया. जहां डॉग स्क्वायड को पहाड़ी से किशोरी के घर तक ले जाया गया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला.