ETV Bharat / state

Corona in Bansur: सेना में कार्यरत जवान की कोरोना से मौत - alwar latest news

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बानसूर में गुरुवार को सेना में कार्यरत एक जवान की कोरोना से मौत (army man died of corona) हो गई. 28 जनवरी को सैनिक सम्मान के साथ जवान की अंत्येष्टि की जाएगी.

army man died of corona
army man died of corona
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:15 PM IST

बानसूर (अलवर). कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 19 राज राइफल में हवलदार पद पर मूलचंद जाट कोरोना की चपेट में आ गए. ऐसे में इलाज के दौरान जवान की गुरुवार को मौत (army man died of corona) हो गई. मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया.

बानसूर क्षेत्र के गांव गुढ़ा निवासी है 19 राज राइफल में बीकानेर में तैनात था. सैनिक की तबीयत खराब होने पर 4 जनवरी को जयपुर अस्पताल लाया गया जहां 6 जनवरी को दिल्ली आरआर सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान आज देर शाम को सैनिक हवलदार मूलचंद जाट की मौत हो गई. सेना के अधिकारियों की ओर से पार्थिक देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. सैनिक मूलचंद जाट का कल बानसूर के गांव गुढ़ा में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी.

पढ़ें. Video Viral of Sirohi MLA : कोरोना गाइडलाइन की पालना कराना पुलिस को पड़ा महंगा, मुख्यमंत्री के सलाहकार ने लगाई फटकार

कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना करने के लिए नसीहत दी जाती रही है.इसके बावजूद कई बार लोग लापरवाही बरतते देखे जा रहे हैं. सभी लोग मास्क लगाएं ताकि कोरोना से बचाव हो सके.

बानसूर (अलवर). कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 19 राज राइफल में हवलदार पद पर मूलचंद जाट कोरोना की चपेट में आ गए. ऐसे में इलाज के दौरान जवान की गुरुवार को मौत (army man died of corona) हो गई. मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया.

बानसूर क्षेत्र के गांव गुढ़ा निवासी है 19 राज राइफल में बीकानेर में तैनात था. सैनिक की तबीयत खराब होने पर 4 जनवरी को जयपुर अस्पताल लाया गया जहां 6 जनवरी को दिल्ली आरआर सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान आज देर शाम को सैनिक हवलदार मूलचंद जाट की मौत हो गई. सेना के अधिकारियों की ओर से पार्थिक देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. सैनिक मूलचंद जाट का कल बानसूर के गांव गुढ़ा में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी.

पढ़ें. Video Viral of Sirohi MLA : कोरोना गाइडलाइन की पालना कराना पुलिस को पड़ा महंगा, मुख्यमंत्री के सलाहकार ने लगाई फटकार

कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना करने के लिए नसीहत दी जाती रही है.इसके बावजूद कई बार लोग लापरवाही बरतते देखे जा रहे हैं. सभी लोग मास्क लगाएं ताकि कोरोना से बचाव हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.