बानसूर (अलवर). कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 19 राज राइफल में हवलदार पद पर मूलचंद जाट कोरोना की चपेट में आ गए. ऐसे में इलाज के दौरान जवान की गुरुवार को मौत (army man died of corona) हो गई. मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया.
बानसूर क्षेत्र के गांव गुढ़ा निवासी है 19 राज राइफल में बीकानेर में तैनात था. सैनिक की तबीयत खराब होने पर 4 जनवरी को जयपुर अस्पताल लाया गया जहां 6 जनवरी को दिल्ली आरआर सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान आज देर शाम को सैनिक हवलदार मूलचंद जाट की मौत हो गई. सेना के अधिकारियों की ओर से पार्थिक देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. सैनिक मूलचंद जाट का कल बानसूर के गांव गुढ़ा में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी.
कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार सरकार की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना करने के लिए नसीहत दी जाती रही है.इसके बावजूद कई बार लोग लापरवाही बरतते देखे जा रहे हैं. सभी लोग मास्क लगाएं ताकि कोरोना से बचाव हो सके.