राजगढ़ (अलवर). कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 'उमंग 2020' का आगाज बुधवार से हुआ. कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक शर्मा की गजल चार पैसे कमाने शहर गया, गांव की याद आती रही सुनाकर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा छात्राओं ने घूमर, लोक नृत्य, मीणावाटी के गानों पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी. रंगारंग कार्यक्रम का विद्यार्थियों ने जमकर लुफ्त उठाया.
यह भी पढ़ें- पंचायती राज चुनाव 2020: तीसरे चरण के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 5 बजे तक 72.77 प्रतिशत मतदान
इस समारोह की शुरूआत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति जे पी यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने विषय की अवधारणाओं की स्पष्ट समझ रखे. समसामयिक मुद्दों पर चर्चा करें, अपना मत व्यक्त करें. साथ ही शिक्षकों का सम्मान करते हुए अपने जीवन का निर्माण करें.