अलवर. शहर के समीप हाजीपुर डडीकर गांव में एक युवक द्वारा समाज पर अपशब्द कहे जाने को लेकर हंगामा हो गया. युवक ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे गुस्साए गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया.
मंगलवार को लोगों ने डडीकर मोड़ पर जाम लगा दिया. उधर, जाम की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया. पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः LIVE FIRING: बदमाशों ने पहले गोली मारी फिर चाकू से किया वार...वारदात CCTV में कैद
सदर थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि हाजीपुर के रहने वाले युवक पूरन पर समाज के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का आरोप है जिसके वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. ग्रामीणों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हाजीपुर डडीकर गांव के युवक संजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही एक युवक ने वीडियो बनाकर समाज के प्रति अपशब्द कहे हैं. उन्होंने गांव के सरपंच पर भी आरोप लगाए. युवक ने कहा कि हमारी मांग है दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 2 दिन में अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ेंः सलमान खान को धमकीः लिखा- 'मेरे कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है'
हालांकि युवक का एक और वीडियो भी है जिसमें वो माफी मागं रहा है. और अपना गुस्सा हरियाणा में किसी घटना के विरोध में निकालने की बात कह रहा है. इस मुद्दे को लेकर गांव में दोनों पक्षों की पंचायत भी हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.