किशनगढ़ (अलवर). जिले के गांव खानपुर मेवान में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. जिसके बाद विद्यालय में प्रिंसिपल पद पर वापस महेश कुमार मेहता को लाने की मांग की गई.
बता दें कि गांव के लोगों ने बताया कि विद्यालय में पहले प्रिंसिपल के पद पर महेश कुमार मेहता कार्यरत थे. तबादला होकर विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर वेदपाल चौधरी आए हैं, जिनसे बच्चे नाराज हैं. इसी बात को लेकर विद्यालय में बच्चों की ओर से तालाबंदी की गई. जहां, ग्राम पंचायत खानपुर के सरपंच उस्मान खान और विधायक प्रतिनिधि से आश्वासन मिलने के बाद स्कूली बच्चों ने विद्यालय के द्वार पर लगे हुए ताले को खोल दिया.
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही किशनगढ़ सीबीईओ ओम शंकर वर्मा और एसीबीईओ चंद्रभान यादव भी विद्यालय में पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जिसपर सभी ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चों से समझाइश की गई. बताया गया कि एक माह तक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर वेदपाल चौधरी के कार्यकाल को देख लो, अगर ठीक नहीं लगता है तो विधायक से मिल कर तबादले की मांग की जाएगी.