अलवर. प्रदेश भर में मौसमी बीमारियों का प्रभाव जारी है. आए दिन डेंगू, मलेरिया, स्क्रब, टायफाइड और चिकनगुनिया के पॉजिटिव मरीज मिल रहें हैं. जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल फुल है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश के श्रम मंत्री डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. जयपुर में उनका इलाज जारी है. कुछ दिनों से उनको बुखार की शिकायत हो रही थी. इस पर उन्होंने जयपुर में इलाज कराया और जांच करवाई तो उनको डेंगू की शिकायत हुई. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलवर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को चेक किया और आसपास क्षेत्र में फागिंग कराई. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एंटी लारवा एक्टिविटी भी की गई है.
पढ़ेंः विश्व फार्मेसी दिवस के मौके पर अलवर में फार्मासिस्ट संघ ने निकाली रैली
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कहना है कि लगातार जिले में लोगों को जागरूक करने का काम चल रहा है. इसके अलावा एएनएम के माध्यम से गांव-गांव में एंटी लारवा एक्टिविटी कराई जा रही है.