अलवर. जिले में इंसानियत का बेरहम चेहरा सामने आया है. अलवर सिकंदरा बाईपास रोड (Alwar Road Accident) पर सामोला चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद घबराए हुए लोग उसे अपनी गाड़ी में लेकर पास के अस्पताल में पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल प्रशासन ने हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर में इलाज कराने के लिए कहा. लेकिन घायल का इलाज कराने की जगह उसे सदर थाने के पास एक फ्लाईओवर पर बीच में पटक कर फरार हो गए. अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को समय पर इलाज नहीं मिला. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
मामले के अनुसार अलवर के गौरी देवी महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश सैनी अपने कॉलेज की एक प्राचार्य के शादी समारोह में शामिल होने के लिए शामला चौक के पास एक मैरिज होम में गए थे. घर से निकलते समय ओमप्रकाश ने परिजनों से कहा कि वो साइकिल से जा रहा है और कुछ देर में परिजन गाड़ी से कार्यक्रम में आ जाएं. लेकिन कुछ देर बाद जब ओमप्रकाश का घर पर फोन नहीं आया. देर रात तक जब ओमप्रकाश घर नहीं लौटा उसके बेटे ने तलाश शुरू की. मैरिज होम से कुछ दूरी पर ओमप्रकाश की साइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई थी और चप्पल भी सड़क के किनारे पड़ी हुई थी.
पढ़ें- New Municipality in Rajasthan: एक और नए नगरीय निकाय का गठन, अलवर जिले के कोटकासिम बनी नई नगर पालिका
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक हादसे के बाद कुछ लोग गाड़ी में एक व्यक्ति को लेकर चौधरी हॉस्पिटल गए हैं. डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने घायल को हायर सेंटर में ले जाने के लिए कहा. इस पर परिजन पूरी रात ओमप्रकाश की हॉस्पिटल व सड़कों पर तलाश करते रहे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. शुक्रवार सुबह सदर थाने के पास फ्लाईओवर पर एक शव के पड़े होने की जानकारी मिली. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे तो ओमप्रकाश मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.
पुलिस ने मदद करने से किया इंकार
परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई भी मदद करने से मना कर दिया. अंत में एक निजी गाड़ी की मदद से शव को सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. विधायक ने इस मामले में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से बात करते हुए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत
वहीं, अलवर में गुरुवार रात सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. अलवर के हनुमान सर्किल पर एक ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पैदल जा रहे एक युवक को कुचल दिया. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. दूसरा सड़क हादसा अलवर मालाखेड़ा रोड पर सोनपुर पुलिया के पास हुआ. बांदीकुई थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव का रहने वाला सुरेश बाइक से अलवर की तरफ आ रहा था इस दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. सुरेश की मौके पर मौत हो गई.