अलवर. रणजीत नगर में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. कॉलोनी में सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है. लोगों का कहना है कि गुरुवार को वे अपनी समस्या का ज्ञापन लेकर कलेक्ट्रेट के आवास पर गए लेकिन कलेक्टर ने उन्हें मिलने के लिए नहीं बुलाया. इन लोगों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर वे कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों और विधायक से मिल चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
रंजीत नगर स्थानीय निवासी महेश शर्मा ने बताया कि 2 साल से रणजीत नगर वासी पानी की किल्लत झेल रहे हैं. जबकि यह यूआईटी द्वारा बनाई गई कॉलोनियां है. यहां के स्थानीय निवासी हर तरह का टैक्स सरकार को भुगतान करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी यहां पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. कई बार जलदाय विभाग और कलेक्ट्रेट कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है. पानी की इतनी समस्या है कि टैंकरों से पानी की पूर्ति की जा रही है या फिर दूर-दूर से पानी लाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, कॉलोनी वासियों ने कहा बिजली विभाग है जिम्मेदार
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि आज तो हद हो गई जब हम जलदाय विभाग के अधिकारियों के पास गए तो नहीं मिले और उन्होंने फोन पर कॉलोनी वासियों से बदतमीजी से पेश आए. हम कलेक्टर को पानी व सड़क की समस्या के समाधान करवाने के लिए ज्ञापन देने के लिए उनके निवास पर आए हुए हैं लेकिन अभी तक जिला कलेक्टर ने हम को मिलने के लिए नहीं बुलाया है. जबकि हमें कलेक्ट्रेट आवास आए 2 से 3 घंटे हो गए हैं.
यह भी पढ़ें. सीकर : दातरु गांव में फूड पॉइजनिंग से 120 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल
वहीं स्थानीय निवासी शीशराम यादव ने बताया कि 2 साल पहले नई लाइन डाली थी. तभी से रंजीत नगर में पानी की समस्या शुरू हो गई. उन्होंने कहा यदि पानी आता है तो 5 से 10 मिनट के लिए आता है. वह भी रोड के पास रहने वाले लोगों के ही घर आता है. अंदर कॉलोनी में वह पानी भी नहीं आता और रंजीत नगर कॉलोनी की सारी सड़कें खुदी टूटी है. जबकि यह डेवलप कॉलोनियों में से एक है लेकिन इन कॉलोनियों की स्थिति बदतर हो गई है.