रामगढ़ (अलवर). दिवाली के त्योहार पर खाद्य पदार्थों में डिमांड और सप्लाई में अंतर होने से मिलावट की आशंका बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए शनिवार को अलवर में खाद्य सुरक्षा टीम ने खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान चलाया.
इसके तहत रामगढ़ उपखंड में मिलावट की रोकथाम के लिए गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ शनिवार को उपखंड में छापामार कार्रवाई की. टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी हारून खान ने कस्बा बस स्टैंड पर स्थित राजेश मिष्ठान भंडार से लड्डू, नेमी चंद मिष्ठान भंडार से मावा, मिश्री और साहू मिष्ठान भंडार की दुकान से मावा के सैंपल लिए.
पढ़ेंः अलवर में नवरात्रि पर मंदिरों में लगी भक्तों की कतार, डांडिया और गरबा महोत्सव की भी धूम
खाद्य पदार्थों में मिलावटी पकड़ने और सैंपल भरने की सूचना पर उपखंड के कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर चले गए. टीम अधिकारी हारून खान ने बताया कि प्रदेश भर में चल रहे अभियान के तहत सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा के निर्देशन में टीम गठित की गई है. जिस पर शनिवार को रामगढ़ उपखंड में कार्रवाई की गई.
पढ़ेंः स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ्ता सैनिकों का किया सम्मान
इस दौरान 3 प्रतिष्ठानों से मिठाई के सैंपल लिए गए. वहीं खाद्य पदार्थों में गंदगी पाए जाने पर चालान काटे जा रहे हैं. क्षेत्र में यह कार्रवाई आगे भी जारी रखते हुए मिलावट पर रोकथाम के पुख्ता इंतजाम विभाग की तरफ से किए जा रहे हैं.