अलवर. जिले के भिवाड़ी क्षेत्र की खुशखेड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 गौवंश को मुक्त कराया है. साथ ही मामले में एक गौ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. रविवार रात को गश्त के दौरान पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना पुलिस रात्रि को गश्त में थी. जहां उन्हें को रात्रि गस्त के दौरान एक पिकअप आती दिखाई दी. जिसको रोकने का इशारा दिया तो चालक पुलिस को देखकर पिकअप को लेकर भाग गया. पुलिस ने पिकअप का पीछा कर श्री सीमेंट तिराहे पर उसे को रोक लिया. जब पिकअप को चेक किया तो उसमें 5 गौवंश मिले, जिनके पैर और मुंह रस्सियों से बांध कर ठूस ठूस कर भर रखा था. पुलिस ने गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 5 गौवंश को मुक्त कराया. साथ ही एक गो तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
पढ़ें- जयपुरः डोली से पहले उठी अर्थी, फांसी लगाकर की आत्महत्या
बता दें कि पुलिस ने आरोपी हसन मोहम्मद उर्फ हसीन को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार जड्थल गांव की तरफ से हरियाणा के मेवात की ओर पिकअप में भरकर गौवंश को ले जा रहा था. लेकिन सही समय पर कार्रवाई करते हुए खुशखेड़ा पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और सभी मुक्त कराए गए गौवंशों को श्री कृष्ण गौशाला में छुड़वा दिया. बहरहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सख्ती से पूछताछ कर रही है.