अलवर. जिले में गौ तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.हरियाणा से सटे अलवर में गौ तस्कर बेखौफ होकर गोवंश की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार की सुबह शीतल बस स्टैंड के पास पुलिस ने 24 गोवंश को गौ तस्करों से मुक्त कराया.
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ पुलिस गौ तस्करों का पीछा कर रही थी.एएसआई मान सिंह ने बताया कि गौ तस्कर ट्रक में गोवश को तस्करी के ले जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा किया.पुलिस को पीछा करता देख ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति से भगाकर मौजपुर से बड़ौदामेव की ओर घुमा दिया. तभी वायरलेस के जरिए बड़ौदामेव थाना पुलिस को ट्रक पकड़ने की सूचना दी.
पढ़ें- संघ लोक सेवा आयोग को IPS अवॉर्ड के लिए भेजे गए 24 नाम, यहां देखिए लिस्ट
सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर दी गई, लेकिन शातिर गौ तस्कर फायरिंग करते हुए बाजरे और कपास की फसल से होकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने बताया कि ट्रक में 24 गोवंश थे जिनके हाथ-पैर रस्सी से बांध रखे थे. वहीं 23 घायल अवस्था में जिंदा गोवंश को बगड़ तिराया स्थित सुधासागर गोशाला में भिजवा दिया. वहीं एक गोवंश की दम घुटने से मौत हो गई.