ETV Bharat / state

अलवरः पुलिस ने गौ तस्करो से 24 गोवंश को कराया मुक्त - police freed cow dynasty

अलवर में बड़ौदामेव थाना पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ पुलिस की सूचना पर शीतल बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर गोवंश से भरा ट्रक जब्त कर 24 गोवंश को मुक्त कराया. वहीं गौ तस्कर पुलिस पर फायर कर मौके से हुए फरार हो गए.

24 cow free, police freed cow dynasty, news of Alwar, 24 गोवंश को कराया मुक्त, पुलिस ने तस्करो से गोवंश को कराया मुक्त, अलवर की खबर , नाकाबंदी कर गोवंश को कराया मुक्त
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:28 PM IST

अलवर. जिले में गौ तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.हरियाणा से सटे अलवर में गौ तस्कर बेखौफ होकर गोवंश की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार की सुबह शीतल बस स्टैंड के पास पुलिस ने 24 गोवंश को गौ तस्करों से मुक्त कराया.

पुलिस ने तस्करो से गोवंश को कराया मुक्त

मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ पुलिस गौ तस्करों का पीछा कर रही थी.एएसआई मान सिंह ने बताया कि गौ तस्कर ट्रक में गोवश को तस्करी के ले जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा किया.पुलिस को पीछा करता देख ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति से भगाकर मौजपुर से बड़ौदामेव की ओर घुमा दिया. तभी वायरलेस के जरिए बड़ौदामेव थाना पुलिस को ट्रक पकड़ने की सूचना दी.

पढ़ें- संघ लोक सेवा आयोग को IPS अवॉर्ड के लिए भेजे गए 24 नाम, यहां देखिए लिस्ट

सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर दी गई, लेकिन शातिर गौ तस्कर फायरिंग करते हुए बाजरे और कपास की फसल से होकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने बताया कि ट्रक में 24 गोवंश थे जिनके हाथ-पैर रस्सी से बांध रखे थे. वहीं 23 घायल अवस्था में जिंदा गोवंश को बगड़ तिराया स्थित सुधासागर गोशाला में भिजवा दिया. वहीं एक गोवंश की दम घुटने से मौत हो गई.

अलवर. जिले में गौ तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.हरियाणा से सटे अलवर में गौ तस्कर बेखौफ होकर गोवंश की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार की सुबह शीतल बस स्टैंड के पास पुलिस ने 24 गोवंश को गौ तस्करों से मुक्त कराया.

पुलिस ने तस्करो से गोवंश को कराया मुक्त

मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ पुलिस गौ तस्करों का पीछा कर रही थी.एएसआई मान सिंह ने बताया कि गौ तस्कर ट्रक में गोवश को तस्करी के ले जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा किया.पुलिस को पीछा करता देख ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति से भगाकर मौजपुर से बड़ौदामेव की ओर घुमा दिया. तभी वायरलेस के जरिए बड़ौदामेव थाना पुलिस को ट्रक पकड़ने की सूचना दी.

पढ़ें- संघ लोक सेवा आयोग को IPS अवॉर्ड के लिए भेजे गए 24 नाम, यहां देखिए लिस्ट

सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर दी गई, लेकिन शातिर गौ तस्कर फायरिंग करते हुए बाजरे और कपास की फसल से होकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने बताया कि ट्रक में 24 गोवंश थे जिनके हाथ-पैर रस्सी से बांध रखे थे. वहीं 23 घायल अवस्था में जिंदा गोवंश को बगड़ तिराया स्थित सुधासागर गोशाला में भिजवा दिया. वहीं एक गोवंश की दम घुटने से मौत हो गई.

Intro: बड़ौदामेव थाना पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ पुलिस की सूचना पर शीतल बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर गोवंश से भरा ट्रक किया जप्त।24 गोवंश कराई मुक्त।गौ तस्कर पुलिस पर फायर कर मौके से हुए फरार।Body:अलवर जिले में गौ तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं गौ तस्करी के मामलों में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं के बाद भी सबक नहीं लिया जा रहा और हरियाणा से सटे अलवर जिले में गौ तस्कर बेखौफ होकर गौ तस्करी को अंजाम दे रहे हैं मंगलवार की सुबह भी शीतल बस स्टैंड के पास पुलिस ने 24 गोवंश को गौ तस्करों से मुक्त कराया। मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ पुलिस गौ तस्करों का पीछा कर रही थी।Conclusion: एएसआई मान सिंह ने बताया कि गौ तस्करों द्वारा ट्रक में गोवश की तस्करी की सूचना पर ट्रक का पीछा कर रहे थे ट्रक चालक ने ट्रक को तेज गति से भगाकर मौजपुर से बड़ौदामेव की ओर घुमा दिया तभी वायरलेस के जरिए बड़ौदामेव थाना पुलिस को सूचना दी।थाना पुलिस उस समय गश्त पर थी तुरंत चारों और नाकाबंदी करा दी गई लेकिन शातिर गौ तस्कर फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर खड़ी बाजरे व कपास की फसल से होकर भागने में कामयाब हो गए।पुलिस ने बताया कि ट्रक में 24 गोवंश थे जिनके हाथ-पैर रस्सी से बांध रखे थे 23 घायल अवस्था में जिंदा गोवंश को बगड़ तिराया स्थित सुधासागर गोशाला में भिजवा दिया वही एक गोवंश की दम घुटने से मौत हो गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.