अलवर. 15 से 20 हथियारबंद बदमाशों ने बहरोड थाने में घुसकर ताबड़तोड़ एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से फायरिंग की. साथ ही थाने के लॉकअप में बंद पपला गुर्जर को छुड़ा कर ले गए. इस घटना ने देशभर में राजस्थान पुलिस को बदलाव किया. वहीं घटना के बाद प्रदेश के डीजीपी खुद अलवर हैकर मामले की मॉनिटरिंग करते रहे. लेकिन तमाम प्रयासों के बाद अलवर पुलिस को पपला गुर्जर की गिरफ्तारी में कोई सफलता नहीं मिली.
प्रदेश के अलावा हरियाणा-दिल्ली-उत्तर प्रदेश राज्य की टीमें भी पपला गुर्जर की तलाश में जुटी हुई है. आए दिन छापे मारे जा रहे हैं. लेकिन पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इस मामले में रविवार को पुलिस ने पपला गुर्जर के कुछ साथियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक पपला गुर्जर का खासा करीबी है. उसको पपला गुर्जर से जुड़ी हुई सभी जानकारियां हैं. पपला गुर्जर को भगाने वाले बदमाशों में भी वह शामिल था. सलिए अलवर पुलिस इसको बड़ी सफलता मानते हुए जल्दी पपला गुर्जर की गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है.
पढे़ं- एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष... आठ लोग घायल
पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए 4 राज्यों की 20 से अधिक टीमें लगी हुई है. इसमें स्पेशल टीम, पुलिस व एटीएस सहित कई खुफिया एजेंसी काम कर रही हैं. लेकिन पुलिस को अभी तक पपला गुर्जर के मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस की मानें तो जल्द ही उनको बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. ऐसे में देखना होगा कि अलवर पुलिस को कब तक पपला गुर्जर को गिरफ्तार कर पाती है.