बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में हरसौरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर के भांकरोटा से टाटा 407 गाड़ी चोरी करने के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार दो वाहन चोरों ने गौ-तस्करी जैसी घटना करने के लिए वाहन को जयपुर से चोरी किया. वाहन मालिक ने पुलिस के 100 नम्बर पर इसकी सूचना दी.
वहीं, सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करवाई और एक केंट्रा गाड़ी को रोका तो टाटा 407 में सवार मुर्रसलिम व रासीद ने पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक किया और पुलिस ने गाड़ी को रोका तो दोनों बदमाशों ने पुलिस के दो कांस्टेबल सुखबीर व नरेश पर सरिये से हमला किया. जिसमें कांस्टेबल नरेश के हाथ मे चोट आयी व कांस्टेबल सुखबीर का गला दबाया और देशी कट्टा निकालकर मारने की कोशिश की. बता दें कि पुलिस के जवानों ने बदमाशों को पीछे से दबोच लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरसौरा थाना प्रभारी चांद सिंह ने बताया कि आरोपियों की गाड़ी अनबेलेंस हुई और बदमाशों ने उतरकर भागने की कोशिश की. बदमाशों ने कांस्टेबल सुखबीर व नरेश पर हमला कर दिया. जिससे कांस्टेबल नरेश के हाथ मे चोट आयी है और कांस्टेबल सुखबीर का गला दबा दिया और देशी कट्टा निकाल लिया.
पढ़ें- PoK में 6-10 आतंकी ढेर, भारत के दो जवान शहीद : सेना प्रमुख बिपिन रावत
घायल कांस्टेबल नरेश ने बताया कि कंट्रोल रूम से संदिग्ध गाड़ी की सूचना मिली तो हमने उसके आगे निकलने का प्रयास किया. उन्होने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. बता दें कि चोर आगे थाने पर नाकाबंदी तोडकर भाग रहे थे. तभी बेरियर से गाड़ी टकरा कर दीवार की ओर चली गयी और बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगे. जिसके बाद हमने एक मुल्जिम का पीछा किया तो उसने मेरे सर पर लोहे की रॉड से मारने की कोशिश की. लेकिन, हमले में मेरे हाथ में चोट आई.