ETV Bharat / state

Thieves Arrested in Alwar : राजगढ़ पुलिस की कार्रवाई, तीन शातिर चोर गिरफ्तार...चोरी के 32 मोबाइल बरामद - Alwar police arrested three thieves

अलवर की राजगढ़ थाना पुलिस ने मोबाइल की दुकान से चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन शातिर (three thieves arrested in alwar) चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 32 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.

three vicious thieves arrested in alwar
अलवर में तीन शातिर चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:17 PM IST

अलवर. राजगढ़ पुलिस ने बीते दिनों हुई मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए (three thieves arrested in alwar) तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरों से 32 मोबाइल सहित अन्य सामान भी जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शातिर भरतपुर में एक, राजगढ़ और आसपास के इलाके में अबतक चार से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकें हैं. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, 21 नवंबर को बांदीकुई सड़क मार्ग पर स्थित मोबाइल की दुकान से 37 फोन और सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सामान चोरी हुआ था. दुकान के मालिक राकेश सैनी ने थाना में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. लोगों से पूछताछ व आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की मदद से पुलिस ने तीनों शातिरों को दबोच लिया.

पढ़ें.अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार: Bundi Police ने 12 घंटे में किया वारदातों का खुलासा

मामले में वैद प्रकाश उर्फ कालू निवासी भरतपुर, अशोक उर्फ कंप्यूटर निवासी सीकर, डालचंद उर्फ डब्ल्यू निवासी बरखेड़ा भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है. डालचंद ने छह माह पूर्व एक एलईडी की दुकान में चोरी की वारदात की थी. इसके अलावा तीन दुकानों से सामान चोरी किया था, जबकि 21 नवंबर को बांदीकुई मार्ग पर स्थित मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शातिरों के कब्जे से 32 मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है.

पुलिस ने बताया कि तीनों चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं. चोरी की घटना के बाद उन्होंने चोरी का माल तीन हिस्सों में बांट लिया था. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर इन लोगों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि यह गैंग भिवाड़ी, भरतपुर और आसपास के इलाकों में भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है.

पढ़ें.Dholpur: भैंस को लेकर पति पत्नी में हुई तकरार, बढ़ा विवाद पत्नी की गई जान...2 साल बाद मौत का राज हुआ फाश!

पुलिस पूछताछ में शातिरों ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है. यह लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों की दुकानों की रेकी करते थे और बड़े शातिर तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

अलवर. राजगढ़ पुलिस ने बीते दिनों हुई मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए (three thieves arrested in alwar) तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरों से 32 मोबाइल सहित अन्य सामान भी जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शातिर भरतपुर में एक, राजगढ़ और आसपास के इलाके में अबतक चार से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकें हैं. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

दरअसल, 21 नवंबर को बांदीकुई सड़क मार्ग पर स्थित मोबाइल की दुकान से 37 फोन और सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सामान चोरी हुआ था. दुकान के मालिक राकेश सैनी ने थाना में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. लोगों से पूछताछ व आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की मदद से पुलिस ने तीनों शातिरों को दबोच लिया.

पढ़ें.अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार: Bundi Police ने 12 घंटे में किया वारदातों का खुलासा

मामले में वैद प्रकाश उर्फ कालू निवासी भरतपुर, अशोक उर्फ कंप्यूटर निवासी सीकर, डालचंद उर्फ डब्ल्यू निवासी बरखेड़ा भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है. डालचंद ने छह माह पूर्व एक एलईडी की दुकान में चोरी की वारदात की थी. इसके अलावा तीन दुकानों से सामान चोरी किया था, जबकि 21 नवंबर को बांदीकुई मार्ग पर स्थित मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शातिरों के कब्जे से 32 मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है.

पुलिस ने बताया कि तीनों चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं. चोरी की घटना के बाद उन्होंने चोरी का माल तीन हिस्सों में बांट लिया था. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर इन लोगों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि यह गैंग भिवाड़ी, भरतपुर और आसपास के इलाकों में भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है.

पढ़ें.Dholpur: भैंस को लेकर पति पत्नी में हुई तकरार, बढ़ा विवाद पत्नी की गई जान...2 साल बाद मौत का राज हुआ फाश!

पुलिस पूछताछ में शातिरों ने कई चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है. यह लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों की दुकानों की रेकी करते थे और बड़े शातिर तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.