किशनगढ़बास (अलवर). थाना क्षेत्र एक गांव में एक व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन की तरफ से गांव को सील कर दिया गया हैं. साथ ही कर्फ्यू भी लगा दिया गया. जिसके बाद लगातार प्रशासनिक अधिकारी गांव पर नजर बनाये हुए हैं. उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने मेडीकल टीम, पुलिस प्रशासन, रेवेन्यू विभाग और विकास अधिकारी के साथ गांव में पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया.
दिल्ली की निजाम्मुदीन स्थित मरकज से आये कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ 10 लोगों का 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पीरियड समाप्त हो गया. लेकिन इसके बाद भी उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया. साथ ही पुलिस, मेडीकल विभाग और एएनएम को निगरानी के सख्त निर्देश दिये गये. वहीं उपखंड अधिकारी ने गांव के एक झोलाछाप चिकित्सक की दुकान को मेडीकल विभाग और पुलिस को सील करने के आदेश दिये हैं.
पढ़ेंः अलवर में चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
उपखंड अधिकारी नें बताया कि मेडीकल विभाग की टीम नें इस गांव में अत्यन्त मुस्तैदी से कार्य किया हैं जिससे अब यहां संक्रमण का खतरा कम हो गया हैं. फिर भी प्रशासन की तरफ से ऐहतियात के तौर पर और लोगों की सेम्पलिंग के साथ-साथ निरन्तर सर्वे कराया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रशासन ने गांव के सात लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा है. 43 लोगों की सैम्पलिंग करवाई गई थी जिनमें से 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई हैं. वहीं बाकि 10 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी हैं.