अलवर. रिश्वत की आरोपी अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और बेटा कुलदीप को एसीबी न्यायालय ने 7 दिसंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. एसीबी ने दोनों मां-बेटे को एसीबी न्यायालय (ACB Court) में पेश किया. एसीबी के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. सभापति उसके परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खाते चेक किए जा रहे हैं.
अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और उसके बेटे कुलदीप को एसीबी (ACB) की टीम ने सोमवार को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. रात को मेडिकल जांच के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. मंगलवार सुबह एसीबी की टीम ने दोनों मां बेटों को अलवर की एसीबी विशेष न्यायालय में पेश किया.
न्यायालय ने दोनों को 7 दिसंबर तक जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है. 7 दिसंबर को बीना गुप्ता और उसके बेटे को फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा. एसीबी की टीम ने नगर परिषद से कुछ फाइलें जब्त की हैं. इसके अलावा बिना गुप्ता, कुलदीप और परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खाते की जांच पड़ताल भी की जा रही है. दोनों के फोन भी जब्त कर लिए गए हैं. एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि सभी तथ्यों की जांच चल रही है.
भाजपा ने बोला कांग्रेस पर हमला...
बीना गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है. भाजपा नेता कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. सभापति की गिरफ्तारी के बाद पार्षदों ने जश्न मनाया. बीना गुप्ता पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं. खुद कांग्रेस के पार्षद सभापति के खिलाफ धरना दे चुके हैं. प्रदर्शन कर चुके हैं. दूसरी तरफ सभापति की कुर्सी के लिए फिर से दौड़ भाग शुरू हो रही है.