मुंडावर. कांग्रेस नेता ललित यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले चिकित्सकों और उपखण्ड प्रशासन ने कस्बे के सीएचसी अस्पताल में विभिन्न उपकरणों की कमी की जानकारी दी थी. जिसके बाद शुक्रवार को जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.
ये भी पढ़ें- SPECIAL : अलवर में मोक्षधाम, धर्मशाला, कुर्सियों और पेड़ों पर रखी हैं अस्थियां...लॉकडाउन के कारण नहीं हो रहा विसर्जन
ये उपकरण उपलब्ध कराए गए
उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत, तहसीलदार रोहिताश्व पारीक, थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र यादव, डॉ. सवेंद्र यादव की उपस्थिति में 5 फोल्डिंग बैड, 5 गद्दे, 5 स्ट्रेचर, 2 डिजिटल बीपी मशीन, 1 व्हील चेयर, 5 बैड शीट उपलब्ध कराई गई है.
पिछले साल कोरोना की पहली लहर में भी कांग्रेस नेता ललित यादव ने करीब 2 लाख रुपए की लागत से अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन और ऑक्सीजन प्वाइंट का काम कराया था. इसी दौरान अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में पांच नेबुलाइजर मशीन, 50 ऑक्सीजन नेबुलाइजर मास्क, 50 ऑक्सीजन मास्क की भी मांग की थी. पीसीसी सचिव ललित यादव ने इन सभी उपकरणों को भिजवाने की बात कही थी.
पीसीसी सचिव ललित यादव ने विधायक मंजीत चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है और ना ही चिकित्सकों को फटकार लगाने का है. यह समय चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने का है, जिससे महामारी से आमजन को राहत दिला सकें.
ललित यादव ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच इस समय अस्पताल को दी गई मेडिकल जांच सामग्री देना बड़ा योगदान है. इससे अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधरेगी. इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम पटेल, रामसिंह यादव, ऋषिराज यादव, विनोद शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि सोनू भारद्वाज, संतराम जांगल, एडवोकेट हवासिंह यादव सहित कई कांग्रेस नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
बानसूर में शिकायतों की जांच
बानसूर पुलिस प्रशासन की नियमित गश्त के बावजूद बानसूर के कुछ व्यापारी लॉकडाउन के उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस-प्रशासन से आंख मिचौली खेल रहे हैं. पुलिस की गश्त के समय दुकानों के शटर बंद कर दिए जाते हैं. पुलिस-प्रशासन के जाने के बाद ग्राहकों को दुकानों में प्रवेश करा कर बिक्री करते हैं. कुछ लोगों ने अपने घरों को ही दुकान बना लिया है.
बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा ने सादा कपड़ों में कस्बे के बाजार का दौरा किया. बिना पुलिस जाब्ते और बिना वाहन के जांच की गई, जिसमें शिकायत सही पाई गई. तहसीलदार ने दंगाल चौक में एक घर में संचालित फुट वेयर, सुभाष टेक्सटाइल,अजय फैंसी स्टोर और सांवरा शूज हाउस के खिलाफ थानाधिकारी बानसूर को धारा 188 में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया गया है.
बेवजह सड़कों पर घूमने वाले 10 लोगों को क्वॉरेंटाईन सेंटर भेजा गया. 20 से अधिक चालान काटे गए. तहसीलदार ने बताया कि लाकडाउन की अवहेलना पर अब आगे से चालान और सीज की कार्रवाई के साथ- साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.