ETV Bharat / state

खुद का फर्जी मृत्यु प्रमाण बनवाकर कोर्ट में किया था पेश, वजह हैरान करने वाला है - Rajasthan Hindi News

अलवर में खुद का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने और कोर्ट में पेश करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कर्ज चुकाने से बचने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Alwar man introduced Fake Death Certificate
व्यक्ति ने बनवाया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:47 PM IST

अलवर. अलवर में अपना मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी इस मामले में काफी समय से फरार (Death certificate Fraud in Alwar) चल रहा था. वहीं, आरोपी के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अलवर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी नीरज शर्मा निवासी मनु मार्ग ने पुलिस लाइन मार्ग स्थित एक मैरिज गार्डन किराए पर लिया था. लेकिन उसका किराया नहीं दिया. इसपर गार्डन मालिक ने नीरज के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने खुद का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर कोर्ट में पेश कर दिया (Alwar man introduced Fake Death Certificate) और मौके से फरार हो गया. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आरोपी नीरज शर्मा निवासी मनु मार्ग को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें. फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाला RAC कांस्टेबल गिरफ्तार, 27 लाख की नकदी बरामद

बताया जा रहा है कि आरोपी नीरज लोगों से बचने के लिए 2020 से अपने घर पर रहता था और बाहर नहीं निकलता था. वहीं नीरज के दो बार फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि नीरज ने जिन लोगों से पैसे उधार लिए थे, वो लोग पैसे मांगने के लिए आते थे और परिवार के अन्य लोगों को परेशान करते थे. ऐसे में परेशान होकर नीरज के भाई ने 2021 में मामले की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने कहा कि नीरज ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाया इसकी भी जांच पड़ताल चल रही है.

अलवर. अलवर में अपना मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी इस मामले में काफी समय से फरार (Death certificate Fraud in Alwar) चल रहा था. वहीं, आरोपी के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अलवर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी नीरज शर्मा निवासी मनु मार्ग ने पुलिस लाइन मार्ग स्थित एक मैरिज गार्डन किराए पर लिया था. लेकिन उसका किराया नहीं दिया. इसपर गार्डन मालिक ने नीरज के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने खुद का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर कोर्ट में पेश कर दिया (Alwar man introduced Fake Death Certificate) और मौके से फरार हो गया. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आरोपी नीरज शर्मा निवासी मनु मार्ग को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें. फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाला RAC कांस्टेबल गिरफ्तार, 27 लाख की नकदी बरामद

बताया जा रहा है कि आरोपी नीरज लोगों से बचने के लिए 2020 से अपने घर पर रहता था और बाहर नहीं निकलता था. वहीं नीरज के दो बार फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि नीरज ने जिन लोगों से पैसे उधार लिए थे, वो लोग पैसे मांगने के लिए आते थे और परिवार के अन्य लोगों को परेशान करते थे. ऐसे में परेशान होकर नीरज के भाई ने 2021 में मामले की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने कहा कि नीरज ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाया इसकी भी जांच पड़ताल चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.