अलवर. निकाय चुनाव के परिणाम आने के तुरंत बाद भाजपा और कांग्रेस ने जीतने वाले पार्षदों की बाडेबंदी शुरू कर दी है. जीते हुए अपने पार्षदों के अलावा निर्दलीयों को भी कब्जे में लेने का काम शुरू हो चुका है. ऐसे में भाजपा ने अलवर के सिलीसेढ़ के पास एक रिसोर्ट में सभी पार्षदों को रुकवाया है. तो वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
पढ़ें- RJS परीक्षा में टॉप करने वाले होनहारों ने बताया अपनी सफलता का मूल मंत्र
भाजपा के नेता अलवर भिवाड़ी और थानागाजी में अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रहे हैं. जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया तीनों ही निकायों में सभापति पद के लिए बुधवार तक कोई भी आवेदन जमा नहीं हुआ है. ऐसे में नामांकन पत्र जमा करने की तारीख 21 नवंबर दोपहर 3 बजे तक रहेगी. उसके बाद 22 नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी व 23 नवंबर को अभ्यार्थी नाम वापस ले सकेंगे.
नाम वापसी की समाप्ति के साथ ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे. उसके बाद 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी. मतदान प्रक्रिया के तुरंत बाद मतगणना दर के परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.