अलवर: जलदाय विभाग के अधिकारी आगामी समय में पानी की समस्या दूर करने के लिए अभी से जुड़ चुके है. पानी के टैंकरों की मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर ने जीपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए है, साथ ही पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए बोरिंग की भी सुविधा की जाएगी. जल जीवन मिशन के तहत नए कनेक्शन जारी किए जाएंगे. जिले के सभी सरकारी स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों को पानी का कनेक्शन देने सहित कई अन्य जरूरी कार्य करने के लिए जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है.
समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक को एससी एसटी अत्याचार निवारण के तहत सहायता राशि के लंबित प्रकरणों के संबंध में निर्देश दिए गए है. पुलिस स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रकरण वार सूची बनाकर उन्हें भेजने के लिए कहा गया है. सीवर लाइन में सेफ्टी टैंक की सफाई कराने के निर्देश दिए गए है, साथ ही वाटर शेड विभाग के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में दंगल का फाइनल हारी पहलवान बबीता फोगाट की ममेरी बहन, हरियाणा में जाकर की खुदकुशी
20 सूत्री कार्यक्रम की क्रियान्वयन समिति की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए है. पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को निर्देश देते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों को निर्धारित मापदंडों के अनुरूप बनाने के लिए कहा. साथ ही जिले की 487 किलोमीटर पैच वर्क और नोन पचेवर सड़क बनाने के लिए विभाग से बजट मंगवाने की प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा, साथ ही जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को पेयजल सप्लाई के लिए बिजली कनेक्शन देने के भी आदेश दिए गए है.