बानसूर (अलवर). जिले में जहां कुछ लोग जरूरतमंदों के लिए आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व यातायात मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा लगातार जनता के साथ पशु और पक्षियों के लिए की सहयता के लिए आगे आ रहे हैं.
बता दें कि शर्मा पशु-पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था के लिए 47 बोरी दाने की लेकर बानसूर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा को प्रत्येक पंचायत के लिए एक-एक बोरी दाने की सुपुर्द की. वहीं विधानसभा के उप तहसील नारायणपुर में भी 10 ग्राम पंचायतों को 10 बोरी दाने की दी.
पढ़ेंः अलवरः मालाखेड़ा क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम ने लिए 8 कोरोना संदिग्धों के सैंपल
वहीं पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने राजस्थान की जनता से अपील की है कि पक्षियों के लिए हर घर के बाहर परिंडे लगवाएं. जिससे बेजुबान पक्षियों को खाना और पानी मिल सके. इस मौके पर बानसूर प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.