बहरोड़ (अलवर). जिले में आपसी रंजिश के चलते दो किन्नर पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दूसरे पक्ष के किन्नरों ने फायरिंग कर दी. इसमें सीमा नाम की किन्नर घायल हो गई, जिसे बहरोड़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना के बाद बहरोड़ पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
किन्नर सीमा ने बताया कि जोगियों की ढाणी में बधाई लेने गई थी. तभी दो लड़के आए और मेरा नाम पूछा. उसके बाद मुझे धमकाने लगे और कहने लगे कि बहरोड़ छोड़ दो. मेरे मना करने पर उन्होंने फायरिंग कर दी.
वहीं नीमराणा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह ने बताया की गुरुवार दोपहर नीमराणा के बसई गांव के पास जोगियों की ढाणी में बधाई मांगने के लिए गई सीमा किन्नर पर दूसरे किन्नर पक्ष ने फायिरंग कर दी. इस दौरान वह घायल हो गई. डॉ. देवेन्द्र देव ने बताया कि फायरिंग के दौरान लगी गोली सीमा के पैर को पार कर बाहर निकल गई. इस कारण पैर में इनफेक्शन हो गया और हालत नाजुक होने के कारण कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.