रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ पुलिस थाना के मानकी गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है. यह रिपोर्ट महिला के पिता ने दर्ज करवाई है. पिता ने बताया कि ससुराल वाले बेटी को लंबे समय से दहेज को लेकर प्रताड़ित करते आ रहे थे. जिसके चलते गांव में पहले भी पंचायत हुई थी.
यह भी पढें: राजस्थानः गृह विभाग ने 45 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने की तैयारी की पूरी
बता दें कि हरियाणा के अकलिमपुर निवासी शौकत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी लड़की फातिमा की शादी 5 साल पहले मानकी गांव के लियाकत के साथ हुई थी. शादी में दहेज के तौर पर दुपहिया वाहन, 52 हजार रुपये नगद और सोने चांदी का सामान दिया था. उसके बाद भी ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए परेशान करते थे. कई बार उसे घर से निकाल भी दिया था.
उन्होंने बताया कि मेरी बेटी ने एक लड़की को जन्म दिया था. जिसके चलते भी उसे टॉर्चर किया जाता था. उस बच्ची का उन लोगों ने ध्यान नहीं रखा और कुपोषण के चलते उसकी मौत हो गई.
यह भी पढें: पति की हत्या करने वाली पत्नी सहित तीन को आजीवन कारावास
वहीं इन सब के बाद उन्हें खबर मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है. पिता ने बताया कि वहां जाकर देखा तो ससुराल पक्ष ने पुत्री को दफनाने के लिए कब्र तैयार कर रखी थी. लेकिन हमनें उनसे शव ले लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी फातिमा की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामगढ़ के सीएचसी की मोर्चरी में रखा है. पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.