भिवाड़ी (अलवर). जिले की डीएसटी स्पेशल टीम और चोपानकी थाना पुलिस ने शनिवार को एक शातिर बदमाश अंसार पुत्र सुलेखां मेव निवासी उटावाड़ हरियाणा को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
पढ़ें- जयपुर: वृद्ध दंपती को जहरीली खिचड़ी खिलाकर कीमती सामान लूट ले गई नौकरानी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भिवाड़ी और हरियाणा के आसपास के राज्यों में एटीएम बूथों पर चीटिंग कर एटीएम कार्ड बदलता लेता है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार, 24 बैंकों के 84 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी किसी बैंक के एटीएम को उखाड़ने को लेकर रेकी कर चुका था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. आरोपी दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा सहित राजस्थान में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
प्रतापगढ़ में अवैध डोडा चूरा बरामद
प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने शनिवार को नाकेबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा बरामद किया है. अवैध डोडा चूरा की तस्करी सीमेंट के बैग की आड़ में की जा रही थी. पुलिस की ओर से पकड़े गए डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है.