ETV Bharat / state

अलवर नगर पालिका में भ्रष्टाचार की जांच के लिए DLB टीम पहुंची बहरोड़

बहरोड़ नगर पालिका की ओर से कराए विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार मामले में डीएलबी की टीम बहरोड़ पहुंची. यहां पर टीम ने रोड लाइट और सीसीटीवी के टेंडर में हुए भारी गमन को लेकर मुआयना किया.

alwar news, dlb team reached, अलवर न्यूज, नगरपालिका में भ्रस्टाचार
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 2:28 PM IST

बहरोड़ (अलवर). नगर पालिका के की ओर से कराए विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार मामले में डीएलबी की टीम बहरोड़ पहुंची. यहां टीम ने रोड लाइट और सीसीटीवी के टेंडर में हुए भारी गमन को लेकर मुआयना किया. बता दें कि नाला पुनरुत्थान कार्य, इन्टरलॉकिग टाईल्स और अन्य निर्माण कार्यों में अनियमितताएं और करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच पहले ही चल रहा है.

नगरपालिका में भ्रस्टाचार की जांच के लिए dlb की टीम पहुंची बहरोड़

बता दें कि पिछले दिनों 22 जून 2019 को इस मामले में जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई की गई थी. यह जांच अधीक्षण अभियंता राजेश मीणा के निर्देशन में हुई थी. इस मामले में पार्षद पति ओम यादव ने शिकायत की थी कि नगर पालिका बहरोड़ की ओर से करवाए गए विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. ओम यादव ने आरोप लगाया कि नगर परिषद बहरोड़ के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताएं हुई हैं. इसमें जेईएन मुकेश सैनी की मिलीभगत पाई गई है.

यह भी पढ़ें- राजनीति का अखाड़ा बना RCA चुनावः जोशी और डूडी ने अलग-अलग तारीखों का किया ऐलान

बता दें कि पूरी टेन्डर प्रकिया ही संदेहास्पद है, जिसमें तय मानकों का पालन नहीं किया गया है. बहरोड़ की मिलीभगत से ठेकेदारों को अनुचित लाभ दिया गया है. नपा बहरोड़ को जेईएन की मिलीभगत से ठेकेदारों की ओर से नवनिर्मित नालों की मिट्टी और पत्थर बिक्री कर करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान किया है. बता दें कि निर्माण कार्य घटिया स्तर का किया गया है और ठेके का समय बढ़ाकर ठेकेदारों को अनुचित लाभ दिया गया.

बहरोड़ (अलवर). नगर पालिका के की ओर से कराए विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार मामले में डीएलबी की टीम बहरोड़ पहुंची. यहां टीम ने रोड लाइट और सीसीटीवी के टेंडर में हुए भारी गमन को लेकर मुआयना किया. बता दें कि नाला पुनरुत्थान कार्य, इन्टरलॉकिग टाईल्स और अन्य निर्माण कार्यों में अनियमितताएं और करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच पहले ही चल रहा है.

नगरपालिका में भ्रस्टाचार की जांच के लिए dlb की टीम पहुंची बहरोड़

बता दें कि पिछले दिनों 22 जून 2019 को इस मामले में जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई की गई थी. यह जांच अधीक्षण अभियंता राजेश मीणा के निर्देशन में हुई थी. इस मामले में पार्षद पति ओम यादव ने शिकायत की थी कि नगर पालिका बहरोड़ की ओर से करवाए गए विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. ओम यादव ने आरोप लगाया कि नगर परिषद बहरोड़ के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताएं हुई हैं. इसमें जेईएन मुकेश सैनी की मिलीभगत पाई गई है.

यह भी पढ़ें- राजनीति का अखाड़ा बना RCA चुनावः जोशी और डूडी ने अलग-अलग तारीखों का किया ऐलान

बता दें कि पूरी टेन्डर प्रकिया ही संदेहास्पद है, जिसमें तय मानकों का पालन नहीं किया गया है. बहरोड़ की मिलीभगत से ठेकेदारों को अनुचित लाभ दिया गया है. नपा बहरोड़ को जेईएन की मिलीभगत से ठेकेदारों की ओर से नवनिर्मित नालों की मिट्टी और पत्थर बिक्री कर करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान किया है. बता दें कि निर्माण कार्य घटिया स्तर का किया गया है और ठेके का समय बढ़ाकर ठेकेदारों को अनुचित लाभ दिया गया.

Intro:बहरोड़ नगरपालिका के द्वारा कराए विकास कार्यों में हुए भ्रस्टाचार मामले में dlb की टीम बहरोड पहुंची । जहां पर टीम ने रोड़ लाइट व cctv के टेंडर में हुए भारी गमन को लेकर मौका मुआयना किया । Body:बहरोड - एंकर- बहरोड़ नगरपालिका के द्वारा कराए विकास कार्यों में हुए भ्रस्टाचार मामले में dlb की टीम बहरोड पहुंची । जहां पर टीम ने रोड़ लाइट व cctv के टेंडर में हुए भारी गमन को लेकर मौका मुआयना किया । आपको बता दे कि नाला पुनरुत्थान कार्य, इन्टरलॉकिग टाईल्स व अन्य निर्माण कार्य में अनियमितताएं व करोडो रूपये के घोटाले की जांच पहले कर चुके है ।
22.06.2019 को इस मामले में जॉच कमेटी बनाकर कार्यवाही की गई थी, जिसमें अधीक्षण अभियंता श्री राजेश मीणा के निर्देशन मै जॉच हुई । इस मामले में पार्षद पति ओम यादव ने शिकायत की थी कि नगरपालिका बहरोड के द्वारा कराए गए विकाश कार्यों में जमकर भरस्टाचार हो रहा है ।
ओम यादव ने आरोप लगाए की नपा बहरोड के निर्माण कार्यो मे भारी अनियमितता बरती गई है, जिसमे जेईएन मुकेश सैनी की मिलीभगत पायी गई है
पुरी टेन्डर प्रकिया ही संदेशापद है, जिसमे तय मानको का पालन नहीं किया गया, बहरोड की मिलीभगत से ठेकेदारो को अनुचित लाभ दिया गया है , नपा बहरोड को जैईएन की मिलीभगत से ठेकेदारो द्दारा नवनिर्मित नालो की मिट्टी व पत्थर बिक्री कर करोडो रूपये के राजस्व का नुकसान किया गया , निर्माण कार्य घटिया स्तर का किया गया है, व ठेके का समय बढाकर ठेकेदारो को अनुचित लाभ दिया है । byte_ om yadav _ parsad pati byte_sudeep kumar sharma _ डीएलबी जांच अधिकारीConclusion:बहरोड़ नगरपालिका के द्वारा कराए विकास कार्यों में हुए भ्रस्टाचार मामले में dlb की टीम बहरोड पहुंची । जहां पर टीम ने रोड़ लाइट व cctv के टेंडर में हुए भारी गमन को लेकर मौका मुआयना किया । आपको बता दे कि नाला पुनरुत्थान कार्य, इन्टरलॉकिग टाईल्स व अन्य निर्माण कार्य में अनियमितताएं व करोडो रूपये के घोटाले की जांच पहले कर चुके है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.