ETV Bharat / state

खबर का असर: रोमानिया में फंसे युवकों को घर बुलाने के लिए कलेक्टर ने लिखी चिट्ठी

रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवकों की खबर को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से प्रसारित की गई थी. उसके बाद चूरू जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार से तीनों युवकों की सकुशल घर वापसी के प्रयास करने का आग्रह किया है.

अलवर न्यूज, alwar latest news, Alwar District Collector, अलवर जिला कलेक्टर, रोमानिया में फंसे युवक, bring youth from Romania to India
रोमानिया में फंसे युवकों को भारत लाने के लिए जिला कलेक्टर ने लिखा पत्र...
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:29 AM IST

सुजानगढ़ (अलवर). जिले में कुछ दिन पहले रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवकों की सूचना मिली थी. जिसके बाद इन युवकों की समाचार को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से प्रसारित किया गया था. इसके चलते जिला कलेक्टर संदेश नायक ने ओवरसीज प्लसेमेंट ब्यूरो, राजस्थान कौशल, आजीविका एवं विकास मिशन के सलाहकार बी.के. भार्गव को पत्र लिखा है. तीनों युवकों की सकुशल घर वापसी के प्रयास करने का आग्रह किया है.

रोमानिया में फंसे युवकों को भारत लाने के लिए जिला कलेक्टर ने लिखा पत्र...

जिला कलेक्टर ने पत्र में लिखा है कि इन्द्रचंद गहलोत और अन्य द्वारा सुजानगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. इसमें रामेन्द्र गहलोत, पंकज जांगीड़ और विकास सैनी निवासीगण सुजानगढ़ को विनोद और प्रहलाद की ओर से विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. साथ ही तीनों पीड़ितों को रोमानिया से स्वदेश बुलाने का निवेदन भी किया है.

नायक ने अपने पत्र में नियमानुसार कार्रवाई कर तीनों व्यक्तियों को स्वदेश लाने का आग्रह किया है. वहीं दूसरी ओर तीनों युवकों के परिजनों ने सुजानगढ़ पुलिस थाने में विनोद और प्रहलाद पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप का मामला दर्ज करवाया है. जिसकी जांच सब इन्स्पेक्टर राकेश सांखला कर रहे हैं.

इन्द्रचंद गहलोत निवासी प्रगति नगर सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी है कि विनोद और प्रहलाद ने उसके पुत्र रामेन्द्र उसके दोस्त पंकज और विकास को जर्मनी भेजने के बदले में साढ़े 11 लाख रुपये और पासपोर्ट लिये. विनोद ने रामेन्द्र और पंकज को जून 2019 में दिल्ली से फ्लाइट के जरिये अजहर भाइजान नामक देश भेजा. जहां दोनों को एक माह तक होस्टल में रखा. जर्मनी भेजने की बात करने पर सिस्टम सही नहीं होने का बहाना बनाया और फिर दोनों को सर्बिया भेजा. जहां पर पांच महीने तक रखा. इसके बाद रोमानिया देश जाने के लिए मजबूर करते हुए पासपोर्ट और मोबाइल छीन लिये.

उसके बाद अक्टूबर 2019 में विकास सैनी को फ्लाइट से सर्बिया भेजा. फिर तीनों को जबरन सर्बिया का बॉर्डर क्रोस करवा कर रोमानिया ले जाया गया. उसके बाद तीनों को हंगरी के बोर्डर पर छोड़ दिया गया. जहां पर हंगरी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रोमानिया की पुलिस को सौंप दिया. तीनों रोमानिया के शरणार्थी शिविरों में हैं. वहां से तीनों ने फोन पर परिवारजनों को सारी बात बताई और विडियो भेजा, तब रामेन्द्र के पिता, पंकज का भाई, विकास के पिता आदि विनोद के घर गये और उक्त घटना का विडियो बताया और तीनों को वापस भारत लाने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली से मीडिया को बुलाकर भाजपा ने जेके लोन अस्पताल और कोटा को बदनाम किया: मंत्री शांति धारीवाल

इस पर विनोद और प्रहलाद ने कहा कि 80 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देंगे, तभी तीनों को भारत लाया जाएगा. नहीं तो नहीं लाया जाएगा और उन लोगों ने कहीं शिकायत या मुकदमा दर्ज करवाया तो तीनों को जान से मरवा दिया जाएगा.

आपको बता दें कि इससे पूर्व तीनों युवकों के परिजनों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को ज्ञापन सौंप कर पीड़ितों की सकुशल स्वदेश वापसी की मांग की. परिजनों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, चूरू सांसद राहुल कस्वां को भी पत्र भेज कर तीनों युवकों की सकुशल घर वापसी की मांग की है.

सुजानगढ़ (अलवर). जिले में कुछ दिन पहले रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवकों की सूचना मिली थी. जिसके बाद इन युवकों की समाचार को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से प्रसारित किया गया था. इसके चलते जिला कलेक्टर संदेश नायक ने ओवरसीज प्लसेमेंट ब्यूरो, राजस्थान कौशल, आजीविका एवं विकास मिशन के सलाहकार बी.के. भार्गव को पत्र लिखा है. तीनों युवकों की सकुशल घर वापसी के प्रयास करने का आग्रह किया है.

रोमानिया में फंसे युवकों को भारत लाने के लिए जिला कलेक्टर ने लिखा पत्र...

जिला कलेक्टर ने पत्र में लिखा है कि इन्द्रचंद गहलोत और अन्य द्वारा सुजानगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. इसमें रामेन्द्र गहलोत, पंकज जांगीड़ और विकास सैनी निवासीगण सुजानगढ़ को विनोद और प्रहलाद की ओर से विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. साथ ही तीनों पीड़ितों को रोमानिया से स्वदेश बुलाने का निवेदन भी किया है.

नायक ने अपने पत्र में नियमानुसार कार्रवाई कर तीनों व्यक्तियों को स्वदेश लाने का आग्रह किया है. वहीं दूसरी ओर तीनों युवकों के परिजनों ने सुजानगढ़ पुलिस थाने में विनोद और प्रहलाद पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप का मामला दर्ज करवाया है. जिसकी जांच सब इन्स्पेक्टर राकेश सांखला कर रहे हैं.

इन्द्रचंद गहलोत निवासी प्रगति नगर सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी है कि विनोद और प्रहलाद ने उसके पुत्र रामेन्द्र उसके दोस्त पंकज और विकास को जर्मनी भेजने के बदले में साढ़े 11 लाख रुपये और पासपोर्ट लिये. विनोद ने रामेन्द्र और पंकज को जून 2019 में दिल्ली से फ्लाइट के जरिये अजहर भाइजान नामक देश भेजा. जहां दोनों को एक माह तक होस्टल में रखा. जर्मनी भेजने की बात करने पर सिस्टम सही नहीं होने का बहाना बनाया और फिर दोनों को सर्बिया भेजा. जहां पर पांच महीने तक रखा. इसके बाद रोमानिया देश जाने के लिए मजबूर करते हुए पासपोर्ट और मोबाइल छीन लिये.

उसके बाद अक्टूबर 2019 में विकास सैनी को फ्लाइट से सर्बिया भेजा. फिर तीनों को जबरन सर्बिया का बॉर्डर क्रोस करवा कर रोमानिया ले जाया गया. उसके बाद तीनों को हंगरी के बोर्डर पर छोड़ दिया गया. जहां पर हंगरी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर रोमानिया की पुलिस को सौंप दिया. तीनों रोमानिया के शरणार्थी शिविरों में हैं. वहां से तीनों ने फोन पर परिवारजनों को सारी बात बताई और विडियो भेजा, तब रामेन्द्र के पिता, पंकज का भाई, विकास के पिता आदि विनोद के घर गये और उक्त घटना का विडियो बताया और तीनों को वापस भारत लाने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली से मीडिया को बुलाकर भाजपा ने जेके लोन अस्पताल और कोटा को बदनाम किया: मंत्री शांति धारीवाल

इस पर विनोद और प्रहलाद ने कहा कि 80 हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देंगे, तभी तीनों को भारत लाया जाएगा. नहीं तो नहीं लाया जाएगा और उन लोगों ने कहीं शिकायत या मुकदमा दर्ज करवाया तो तीनों को जान से मरवा दिया जाएगा.

आपको बता दें कि इससे पूर्व तीनों युवकों के परिजनों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को ज्ञापन सौंप कर पीड़ितों की सकुशल स्वदेश वापसी की मांग की. परिजनों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, चूरू सांसद राहुल कस्वां को भी पत्र भेज कर तीनों युवकों की सकुशल घर वापसी की मांग की है.

Intro:सुजानगढ़। रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवकों की खबर को ई टी वी भारत द्वारा प्रमुखता से प्रसारित करने के बाद चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक ने राज्य सरकार के ओवरसीज प्लेसमेंट ब्यूरो, राजस्थान कौशल आजीविका एवं विकास मिशन के सलाहकार बी के भार्गव को पत्र लिखकर तीनों युवकों की सकुशल घर वापसी के प्रयास करने का आग्रह किया है।Body:तीनों युवकों के परिजनों ने सुजानगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।Conclusion:रोमानिया में फंसे सुजानगढ़ के तीन युवकों की समाचार को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से प्रसारित करने के बाद जिला कलेक्टर संदेश नायक ने ओवरसीज प्लसेमेंट ब्यूरो, राजस्थान कौशल, आजीविका एवं विकास मिशन के सलाहकार बी.के. भार्गव को पत्र लिखा है। जिला कलेक्टर ने पत्र में लिखा है कि इन्द्रचंद गहलोत व निवासी सुजानगढ़ व अन्य द्वारा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है कि रामेन्द्र गहलोत, पंकज जांगीड़ व विकास सैनी निवासीगण सुजानगढ़ विनोद एवं प्रहलाद पुत्रगण मदनलाल गहलोत पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए सुजानगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है तथा तीनों पीडि़तों को रोमानिया से स्वदेश बुलाने का निवेदन किया है। नायक ने अपने पत्र में नियमानुसार कार्यवाही कर तीनों व्यक्तियों को स्वदेश लाने की कार्यवाही करने का आग्रह किया है। वहीं दूसरी ओर तीनों युवकों के परिजनों ने सुजानगढ़ पुलिस थाने में विनोद व प्रहलाद पुत्रगण मदनलाल गहलोत विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप का मामला दर्ज करवाया है। जिसकी जांच सब इन्सपेक्टर राकेश सांखला कर रहे हैं। इन्द्रचंद पुत्र हनुमानमल गहलोत निवासी प्रगति नगर सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि विनोद व प्रहलाद गहलोत पुत्रगण मदनलाल गहलोत ने मेरे पुत्र रामेन्द्र, उसके दोस्त पंकज पुत्र स्व. मूलचंद जांगीड़ निवासी प्रगति नगर सुजानगढ़ व विकास पुत्र शंकरलाल सैनी निवासी नलिया बास सुजानगढ़ को जर्मनी भेजने के बदले में साढ़े 11 लाख रूपये व पासपोर्ट प्रत्येक से लिये। विनोद गहलोत ने रामेन्द्र व पंकज को जून 2019 में दिल्ली से फ्लाइट के जरिये अजहर भाइजान नामक देश भेजा, जहां दोनो को एक माह तक होस्टल में रखा, जर्मनी भेजने की बात करने पर सिस्टम सही नहीं होने का बहाना बनाया। फिर दोनो को सर्बिया भेजा, जहां पर पांच माह तक रखा, इसके बाद रोमानिया देश जाने के लिए मजबूर करते हुए पासपोर्ट व मोबाइल छीन लिये। अक्टूबर 2019 में विकास सैनी को फ्लाइट से सर्बिया भेजा। फिर तीनों को जबरन सर्बिया का बॉर्डर क्रोस करवा कर रोमानिया ले जाया गया। उसके बाद तीनों को हंगरी के बोर्डर पर छोड़ दिया गया। जहां पर हंगरी पुलिस ने गिरफ्तार कर रोमानिया की पुलिस को सौंप दिया। तीनों रोमानिया के शरणार्थी शिविरों में हैं। वहां से तीनों ने फोन पर परिवारजनों को सारी बात बताई तथा विडियो भेजे। तब मैं इन्द्रचंद, पंकज का भाई नरेश, विकास के पिता शंकरलाल, दीपक गहलोत, ओमप्रकाश, मोहित जांगीड़, विक्रमसिंह राजपूत, कपिल चौहान, मनोज जांगीड़, महेन्द्रसिंह राजपूत आदि विनोद के घर गये और उक्त घटना का विडियो बताया तथा तीनों को वापस भारत बुलाने को कहा तो विनोद व प्रहलाद गहलोत ने कहा कि 80 हजार रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देंगे तो तीनों को भारत बुलायेंगे, नहीं तो नहीं बुलायेंगे और तुम लोगों ने कहीं शिकायत या मुकदमा की कार्यवाही की तो हम तीनों को जान से मरवा देंगे। इससे पूर्व तीनो युवकों के परिजनों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल को ज्ञापन सौंप कर तीनों युवकों की सकुशल स्वदेश वापसी की मांग की। परिजनों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, चूरू सांसद राहूल कस्वां को भी पत्र भेज कर तीनों युवकों की सकुशल घर वापसी की मांग की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.