अलवर. जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने रामगढ़ एसडीएम कार्यालय, कोतवाली और विकास अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण. निरीक्षण के दौरान फरियादी मालपुर गांव के रहने वाले जयराम ने जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई. उसने बताया कि उसकी जमीन पर 25 साल से राय सिखों ने कब्जा कर रखा है और एसडीएम कोर्ट में 25 वर्ष से प्रकरण चल रहा है. मैं निहायती गरीब आदमी हूं मुझे शीघ्र न्याय दिलवाया जाए.
इस पर जिला कलेक्टर ने एसडीएम कैलाश शर्मा को शीघ्र ही अतिक्रमण हटवा न्याय देने के लिए कहा. जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि रुटीन जांच के अंतर्गत एसडीएम कार्यालय, विकास अधिकारी कार्यालय और थाना रामगढ़ का निरीक्षण किया गया. जिसमें विकास अधिकारी, एसडीएम व थाना सहित सभी का कार्य संतोषजनक पाया गया.
मीडिया द्वारा रामगढ़ कस्बे के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के कारण जाम लगने की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अतिक्रमियों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए. इसके अलावा जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को चिन्हित कर उनसे वसूली कर रहे हैं, रामगढ़ क्षेत्र में 15 लाख रुपए से अधिक की वसूली के नोटिस जारी कर दिए गए हैं और यदि कोई अन्य भी होंगे तो उनसे भी वसूली की जाएगी.