ETV Bharat / state

अलवर की बेटी ने आयोजित किया ऑनलाइन इंटरनेशनल बुक रिव्यू कंपटीशन, कई देशों के युवाओं ने लिया हिस्सा - ऑनलाइन कंपटीशन

अलवर की एक युवती ने नया मुकाम हासिल किया है. उसने हाल ही में ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय बुक रिव्यू कंपटीशन (Online International Book Review Competition) आयोजित किया. जिसे पाकिस्तान सहित कई देशों के युवाओं ने पसंद किया और इस कंपटीशन में हिस्सा लिया.

alwar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अलवर न्यूज
ऑनलाइन इंटरनेशनल बुक रिव्यू कंपटीशन
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 6:51 PM IST

अलवर. लॉकडाउन में लोग अपने घरों में बंद हैं. लेकिन इस मौके को अवसर में बदलते हुए अलवर की एक युवती ने नया मुकाम हासिल किया है. वेणुका सिंह ने वैसे तो कई नवाचार किए हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय बुक रिव्यू कंपटीशन (Online International Book Review Competition) आयोजित किया. इस अनोखे और नवीन विचार को पाकिस्तान सहित कई देशों के युवाओं ने खासा पसंद किया और अपनी भागीदारी दी.

वेणुका सिंह मूलरूप से बहरोड़ तहसील (Behror Tehsil) के बर्ड़ोद गांव की रहने वाली हैं. अभी परिवार के साथ राठनगर में रहती हैं. वेणुका दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के संघटक हंसराज कॉलेज की प्रथम वर्ष अंग्रेजी ऑनर्स की स्टूडेंट हैं. उन्होंने 6 जून को ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय बुक रिव्यू कंपटीशन आयोजित किया. इस नए और अनोखे नवाचार को सभी ने सराहा है.

ऑनलाइन इंटरनेशनल बुक रिव्यू कंपटीशन

वेणुका ने पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली किंजा रफाकत के साथ संयुक्त रूप से ये कंपटीशन आयोजित कराया. इस ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय बुक रिव्यू कंपटीशन में पाकिस्तान, रोमानिया और भारत के 40 युवाओं ने हिस्सा लिया. वेणुका ने बताया कि ऑनलाइन के इस युग में युवा पीढ़ी सोशल साइटों में गुम हो रही है. इस प्रतियोगिता के दौरान युवाओं को किताबों के महत्व सहित कई अन्य जानकारियां भी दी गईं.

पढ़ें: Special : कोरोना काल में मरीजों के लिए मसीहा बनीं नर्सों के जज्बे को सलाम

ऑनलाइन कंपटीशन में उम्र की कोई सीमा नहीं थी. इसमें 12 साल के बच्चों से लेकर 40 वर्ष तक के लोगों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में अलवर जिले से राजकीय बाबू शोभाराम कॉलेज के अंग्रेजी के प्रो. सुरेंद्र सिंह वेदवान भी गेस्ट आफ ऑनर के रूप में ऑनलाइन मौजूद रहे. पाकिस्तान की किंजा रफाकत ने लाहौर से इस कंपटीशन में सह आयोजक की भूमिका निभाई.

इसमें हैदराबाद, आंध्र प्रदेश से आकाश कंडारकटला, आसाम की अर्चिता गर्ग और पुणे, महाराष्ट्र से नाईशा सोमानी, नोमार्ट बुक क्लब उदयपुर से मजीदा राज विजेता रहे. विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

लगातार अलवर के युवा कई नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. किसी भी प्रतियोगिता में वो पीछे नहीं हैं. ऐसे में अलवर की युवती ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती हैं.

अलवर. लॉकडाउन में लोग अपने घरों में बंद हैं. लेकिन इस मौके को अवसर में बदलते हुए अलवर की एक युवती ने नया मुकाम हासिल किया है. वेणुका सिंह ने वैसे तो कई नवाचार किए हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय बुक रिव्यू कंपटीशन (Online International Book Review Competition) आयोजित किया. इस अनोखे और नवीन विचार को पाकिस्तान सहित कई देशों के युवाओं ने खासा पसंद किया और अपनी भागीदारी दी.

वेणुका सिंह मूलरूप से बहरोड़ तहसील (Behror Tehsil) के बर्ड़ोद गांव की रहने वाली हैं. अभी परिवार के साथ राठनगर में रहती हैं. वेणुका दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के संघटक हंसराज कॉलेज की प्रथम वर्ष अंग्रेजी ऑनर्स की स्टूडेंट हैं. उन्होंने 6 जून को ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय बुक रिव्यू कंपटीशन आयोजित किया. इस नए और अनोखे नवाचार को सभी ने सराहा है.

ऑनलाइन इंटरनेशनल बुक रिव्यू कंपटीशन

वेणुका ने पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली किंजा रफाकत के साथ संयुक्त रूप से ये कंपटीशन आयोजित कराया. इस ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय बुक रिव्यू कंपटीशन में पाकिस्तान, रोमानिया और भारत के 40 युवाओं ने हिस्सा लिया. वेणुका ने बताया कि ऑनलाइन के इस युग में युवा पीढ़ी सोशल साइटों में गुम हो रही है. इस प्रतियोगिता के दौरान युवाओं को किताबों के महत्व सहित कई अन्य जानकारियां भी दी गईं.

पढ़ें: Special : कोरोना काल में मरीजों के लिए मसीहा बनीं नर्सों के जज्बे को सलाम

ऑनलाइन कंपटीशन में उम्र की कोई सीमा नहीं थी. इसमें 12 साल के बच्चों से लेकर 40 वर्ष तक के लोगों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में अलवर जिले से राजकीय बाबू शोभाराम कॉलेज के अंग्रेजी के प्रो. सुरेंद्र सिंह वेदवान भी गेस्ट आफ ऑनर के रूप में ऑनलाइन मौजूद रहे. पाकिस्तान की किंजा रफाकत ने लाहौर से इस कंपटीशन में सह आयोजक की भूमिका निभाई.

इसमें हैदराबाद, आंध्र प्रदेश से आकाश कंडारकटला, आसाम की अर्चिता गर्ग और पुणे, महाराष्ट्र से नाईशा सोमानी, नोमार्ट बुक क्लब उदयपुर से मजीदा राज विजेता रहे. विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

लगातार अलवर के युवा कई नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. किसी भी प्रतियोगिता में वो पीछे नहीं हैं. ऐसे में अलवर की युवती ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती हैं.

Last Updated : Jun 9, 2021, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.