अलवर. हाथरस गैंगरेप की पीड़िता को न्याय और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने भी गैंगरेप के विरोध में अंबेडकर चौराहे पर 'मौन सत्याग्रह' किया. धरने में कांग्रेस के कार्यकारी जिलध्यक्ष योगेश मिश्रा और नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि ये धरना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि देने के लिए रखा गया है. ताकि वो हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिला सकें. जिस बेरहमी के साथ ये जघन्य कांड हुआ है, आज उसकी निंदा पूरे देश भर में की जा रही है. लेकिन यूपी की योगी सरकार इस मामले में जिस तरह का रवैया अपना रही है वह बेहद शर्मनाक है.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में बढ़ते अपराध पर बोले DGP, कहा- बेरोजगारी, इंटरनेट और बढ़ती जनसंख्या जिम्मेदार
मिश्रा ने कहा कि योगी की भले ही कोई अपनी बेटी ना हो, लेकिन वह भी किसी महिला के बेटे तो हैं. इसलिए उन्हें महिला की पीड़ा को समझना चाहिए. कांग्रेस यूपी के मुख्यमंत्री योगी से ये भी पूछना चाहती है कि, इस मामले में ऐसा क्या है जिसे वह छुपाना चाहते हैं.