अलवर. राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में पॉलिथीन के उपयोग पर पूरी तरीके से रोक लगा रखी है. लेकिन उसके बाद भी अलवर में दुकानदार धड़ल्ले से पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं. जिसकी वजह से प्रदूषण बढ़ने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं. ऐसे में शुक्रवार को बिगड़ते हुए हालातों को देख नगर परिषद की तरफ से दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई. जिसमें पॉलिथीन का उपयोग कर रहे दुकानदार पर जुर्माना लगाया गया. साथ ही इस दौरान नगर परिषद की टीमों को दुकानदारों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदेश में पॉलिथीन के उपयोग पर पूरी तरीके से रोक लगाई गई है. लेकिन उसके बाद भी बाजारों में पॉलिथीन का उपयोग हो रहा है. सब्जी मंडी और राशन सहित सभी दुकानों पर खुलेआम पॉलिथीन काम में ली जा रही है. हालांकि, जिले में नगर परिषद की तरफ से समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन उसके बाद भी दुकानदारों की तरफ से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. ऐसे में नगर परिषद की तरफ से शुक्रवार को अलवर में विशेष जांच पड़ताल की प्रक्रिया शुरू की गई. जिसमें कार्रवाई करने के लिए 4 टीमें का गठन किया गया. जो विभिन्न विषयों में जाकर लगातार जांच पड़ताल कर रही है. शुक्रवार को टीम ने शहर के सब्जी मंडी के पास दुकानों पर छापे मारे. इस दौरान बड़ी संख्या में सभी दुकानों पर पॉलिथीन मिली. जिसपर नगर परिषद की टीम की तरफ से जुर्माने की प्रक्रिया की गई. वहीं, कई बड़े दुकानदारों के यहां भी जांच पड़ताल में पॉलिथीन पाई गई.
ये भी पढ़ेंः अलवर: पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन
कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. कई जगहों पर दुकानदार और टीम के बीच नोकझोंक भी हुई. नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि, पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह से बंद है. पॉलिथीन काम में लेने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ दुकानदारों ने कहा कि, नगर परिषद के कर्मचारी खुद गड़बड़ी करते हैं. साथ ही लोग भी अपने घरों से बैग नहीं लेकर आते हैं. जिसके कारण उनको सामान ले जाने में दिक्कत होती है. इसलिए दुकानदार को मजबूरी में पॉलिथीन का उपयोग करना पड़ता है.