ETV Bharat / state

सेंट्रल जेल के कैदी 1 अप्रैल से गाड़ियों में भरेंगे पेट्रोल, मंत्री जूली ने कही ये बात

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 10:16 PM IST

अलवर में केंद्रीय कारागार की जमीन पर बनने वाले पेट्रोल पंप का पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भूमि पूजन (Prisoners in Alwar Central Jail) किया. मंत्री टीकाराम जूली ने कहा, लोगों को बेहतर गुणवत्ता का डीजल और पेट्रोल मिलेगा.

Prisoners in Alwar Central Jail
अलवर सेंट्रल जेल के कैदी 1 अप्रैल से गाड़ियों में भरेंगे पेट्रोल
अलवर सेंट्रल जेल के कैदी 1 अप्रैल से गाड़ियों में भरेंगे पेट्रोल

अलवर. जिले के केंद्रीय कारागार के बंदी अब लोगों की गाड़ियों में डीजल और पेट्रोल (Prisoners in Alwar Central Jail) भरेंगे. इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को जेल की जमीन पर बनने वाले पेट्रोल पंप का भूमि पूजन किया. इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली ने कहा, लोगों को बेहतर गुणवत्ता का डीजल और पेट्रोल मिलेगा. कंपनी इस पेट्रोल पंप का संचालन करेगी. ओपन जेल में रहने वाले बंदी इस पेट्रोल पंप पर काम करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जेल विभाग की तरफ से नवाचार किया गया है. इसका सीधा फायदा आम आदमी और जेल के बंदियों को मिलेगा. ओपन जेल में बंद कैदी पेट्रोल पंप पर काम करेंगे. कंपनी की तरफ से यह पंप संचालित होगा. इसलिए लोगों को बेहतर गुणवत्ता का पेट्रोल और डीजल मिलेगा. उन्होंने कहा कि आए दिन पेट्रोल-डीजल में मिलावट की शिकायत मिलती है, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा. इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से बंदियों के लिए कई तरह की ट्रेनिंग शुरू की गई है. साथ ही बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने कई प्रयास किए हैं.

पेट्रोल पंप से जेल प्रशासन को बेहतर रेवेन्यू मिला: इस मौके पर मंत्री टीकाराम जूली ने कहा, जयपुर के पेट्रोल पंप से जेल प्रशासन को बेहतर रेवेन्यू मिला. लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसलिए जेल विभाग की तरफ से अन्य जिलों में भी जेल की जमीन पर पेट्रोल पंप खोले जा रहे हैं. जूली ने कहा कि पेट्रोल पंप से होने वाली कमाई बंदियों के वेलफेयर पर खर्च की जाएगी. बंदियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले. इसके प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में लाइब्रेरी डेवलप की गई है. जेल में रहने वाले बंदी शिक्षा प्राप्त करें. उसके लिए भी लगातार प्रयास किए जाते हैं.

पढ़ें: chamunda temple in raipur: राजधानी का एक चामुंडा देवी मंदिर, जिसका रखरखाव और रंगरोगन का काम करते हैं जेल के कैदी

अलवर का नया केंद्रीय कारागार हाईटेक होगा: मंत्री ने कहा कि बंदियों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं. एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं की मदद से जागरूकता कार्यक्रम भी समय-समय पर जेल विभाग की तरफ से किए जा रहे हैं. प्रत्येक जेल में डॉक्टर की व्यवस्था की गई है. अलवर का केंद्रीय कारागार बड़ा है. यहां बंदियों की संख्या ज्यादा है. उन्होंने कहा कि जेल की जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है. इसलिए जेल भी दूसरी जगह पर शिफ्ट की जाएगी. उसके लिए जमीन चिह्नित करने का काम भी तेजी से जारी है. अलवर का नया केंद्रीय कारागार हाईटेक होगा.

अलवर सेंट्रल जेल के कैदी 1 अप्रैल से गाड़ियों में भरेंगे पेट्रोल

अलवर. जिले के केंद्रीय कारागार के बंदी अब लोगों की गाड़ियों में डीजल और पेट्रोल (Prisoners in Alwar Central Jail) भरेंगे. इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को जेल की जमीन पर बनने वाले पेट्रोल पंप का भूमि पूजन किया. इस दौरान मंत्री टीकाराम जूली ने कहा, लोगों को बेहतर गुणवत्ता का डीजल और पेट्रोल मिलेगा. कंपनी इस पेट्रोल पंप का संचालन करेगी. ओपन जेल में रहने वाले बंदी इस पेट्रोल पंप पर काम करेंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जेल विभाग की तरफ से नवाचार किया गया है. इसका सीधा फायदा आम आदमी और जेल के बंदियों को मिलेगा. ओपन जेल में बंद कैदी पेट्रोल पंप पर काम करेंगे. कंपनी की तरफ से यह पंप संचालित होगा. इसलिए लोगों को बेहतर गुणवत्ता का पेट्रोल और डीजल मिलेगा. उन्होंने कहा कि आए दिन पेट्रोल-डीजल में मिलावट की शिकायत मिलती है, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा. इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से बंदियों के लिए कई तरह की ट्रेनिंग शुरू की गई है. साथ ही बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने कई प्रयास किए हैं.

पेट्रोल पंप से जेल प्रशासन को बेहतर रेवेन्यू मिला: इस मौके पर मंत्री टीकाराम जूली ने कहा, जयपुर के पेट्रोल पंप से जेल प्रशासन को बेहतर रेवेन्यू मिला. लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसलिए जेल विभाग की तरफ से अन्य जिलों में भी जेल की जमीन पर पेट्रोल पंप खोले जा रहे हैं. जूली ने कहा कि पेट्रोल पंप से होने वाली कमाई बंदियों के वेलफेयर पर खर्च की जाएगी. बंदियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले. इसके प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में लाइब्रेरी डेवलप की गई है. जेल में रहने वाले बंदी शिक्षा प्राप्त करें. उसके लिए भी लगातार प्रयास किए जाते हैं.

पढ़ें: chamunda temple in raipur: राजधानी का एक चामुंडा देवी मंदिर, जिसका रखरखाव और रंगरोगन का काम करते हैं जेल के कैदी

अलवर का नया केंद्रीय कारागार हाईटेक होगा: मंत्री ने कहा कि बंदियों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं. एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं की मदद से जागरूकता कार्यक्रम भी समय-समय पर जेल विभाग की तरफ से किए जा रहे हैं. प्रत्येक जेल में डॉक्टर की व्यवस्था की गई है. अलवर का केंद्रीय कारागार बड़ा है. यहां बंदियों की संख्या ज्यादा है. उन्होंने कहा कि जेल की जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है. इसलिए जेल भी दूसरी जगह पर शिफ्ट की जाएगी. उसके लिए जमीन चिह्नित करने का काम भी तेजी से जारी है. अलवर का नया केंद्रीय कारागार हाईटेक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.