बहरोड़ (अलवर). हमजापुर गांव में मंगलवार को हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला और उसके लड़के को गिरफ्तार किया है.
कार्यवाहक थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि, मंगलवार को रात में मर्तक नीरज, सुमित, सुरेंद्र तीनों पानी के टंकी के पास खड़े थे. आरोपी सुरेंद्र ने मर्तक नीरज से मोबाइल चोरी करने को लेकर आपस में झगड़ने लगे. जिसके बाद सुरेंद्र निवाशी हमजापुर अपने घर गया और वापस अपने 2 भाईयों और मां के साथ गांव में बनी पानी की टंकी के पास आए और आते ही मृतक नीरज के साथ मारपीट करने लगे.
ज्यादा मारपीट होने के कारण नीरज की मौत हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेंद्र को हरियाणा के रोहतक से और उसकी मां को हमजापुर से गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- 7 दिन पहले हुई युवक की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
बानसूर हत्याकांड का भी हुआ खुलासा
अलवर के बानसूर में 7 दिन पहले एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.