बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव मुंगलपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां बाइक और स्कार्पियो गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार महिला और दो साल के बच्चे की हालत नाजुक होने के चलते एम्बुलेंस से कोटपूतली रेफर कर दिया गया है.
वहीं हादसे की सूचना के बाद हरसौरा थानाधिकारी चांद सिंह राठौड़ और बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि महिला बाइक सवार से लिफ्ट लेकर अपने बच्चे के साथ जा रही थी. वहीं हादसे में बाइक सवार मृतक की पहचान मोनू के रूप में हुई है, जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः सीकर में सड़क हादसे के दौरान 4 लोगों की मौत, 1 गंभीर घायल
ग्रामीण रमेश ने बताया कि मुगलपुर स्टैंड पूर्ण सरपंच के घर के सामने यह दुर्घटना हुई है. बाइक बाबरिया की ओर से आ रही थी और बानसूर की ओर से स्कॉर्पियो जा रही थी. ऐसे में दोनों में आमने-सामने भिड़ंत हुई और बाइक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं पीछे बैठी महिला और उसके साथ एक छोटा बच्चा भी था. दोनों को गंभीर अवस्था में बानसूर हॉस्पिटल लेकर जा गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.