बहरोड़ (अलवर). कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन के बीच गो तस्कर, गायों की तस्करी करने के मामले में हाथ साफ कर रहे हैं. नीमराणा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कंटेनर में भरकर जा रही करीब 20 से अधिक गायों को मुक्त करवाया. वहीं पुलिस ने मरी हुई गायों का पोस्टमार्टम करवाकर दफन करवाया.
नीमराणा पुलिस थाने के ASI ओमप्रकाश ने बताया कि दिल्ली के आजादपुर मंडी में से सब्जी बेचने वाले अलवर के एक दर्जन लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राज्य सरकार ने राज्यों की सभी सीमाओं को सील कर दिया. साथ ही राजस्थान से दिल्ली सब्जी बेचने जाने वाले सभी वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है. इस पर पुलिस थाने के सामने नाकेबंदी की जा रही थी. तभी लोगों ने आकर बताया कि हीरो चौक पर एक कंटेनर खड़ा है, जिसमें से आवाज आ रही है.
पढ़ेंः भरतपुर: डीग-खोह क्षेत्र में गोवंश से भरी 6 गाड़ियां बरामद, हथकढ़ शराब भी जब्त
ऐसे में मय जाप्ते जाकर कंटेनर को चेक किया गया. कंटेनर के अंदर करीब दो दर्जन गाय और बैल भरे थे, जिनको गौशाला में भिजवाया गया. साथ ही मृत गायों का डॉक्टर्स से पोस्टमार्टम करवाकर शवों को मिट्टी में दबा दिया गया. जबकि गो तस्कर मौके से फरार हो गए. ट्रक के नंबरों के आधार पर तस्करों की पहचान की जाएगी. बता दें कि अलवर में पिछले 15 दिनों में पुलिस की 5वीं कार्रवाई गो तस्करों के खिलाफ है.