बहरोड़ (अलवर). दीपावली के त्यौहार को देखते हुए बहरोड़ पुलिस की ओर से जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं बहरोड़ से लगती हरियाणा सीमा पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि दीपावली के पर्व पर कोई अप्रिय घटना ना हो सके.
वहीं बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि दीपावली के त्यौहार पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. साथ ही गशत और नाकेबंदी पर स्पेशल फोकस बना हुआ है, ताकि हर कोई दिवाली को अच्छी तरह से मना सके. वहीं नीमराणा क्षेत्र में बदमाशों की सरणस्थली बनी होने के कारण पुलिस के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है. होटलों की चेकिंग सहित समय -समय पर नाकेबंदी की जा रही है.